जनवाणी ब्यूरो |
बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बैल बुग्गी पर हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर गिरने से एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई तथा बुग्गी पर सवार किसान ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है की इससे पूर्व में भी जर्जर लाइन के तार टूटने से एक पशु की मौत हो चुकी है व कई घर जलकर राख हो चुके है। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के आक्रोश है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव शाहअलीपुर कोटरा उर्फ गावड़ी में गुरुवार को किसान मेहर सिंह पुत्र जगवा सिंह बैल बुग्गी से खेत पर जा रहा थे जाते समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मेहर सिंह की बुग्गी पर गिर पड़ा तार में विद्युत आपूर्ति होने के कारण मौके पर ही मेहर की बैल की मृत्यु हो गई तथा मेहर सिंह ने बमुश्किल बुग्गी से कूद कर अपनी व दूसरे बैल की जान बचाई।
बैल की मौत से किसान की आजीविका का साधन में भी अवरोध उत्पन्न हो गया। बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पहले पास के गांव जहानाबाद खोबड़ा निवासी एक किशोरी की हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी तथा इससे पूर्व में करीब पांच माह पहले किसान जगपाल सिंह की पशुशाला पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से एक पशु की मौत हो गई थी तथा दो पशु गम्भीर रुप से झुलस गए थे।
हाईटेंशन लाइन के तार से लगातार घट रही घटनाओं से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति पनप रहा आक्रोश किसी भी दिन लावा बनकर फुट सकता है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी हल्का लेखपाल व विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को दिए जाने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँच कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की।