Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

खंदक में मस्जिद की छत से व्यापारियों पर फेंकी ईंटें

  • भाजपा के कई नेता मौके पर, जमकर हंगामा, फोर्स का गलियों में मार्च

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के अतिसंवेदनशील कोतवाली के खंदक इलाके में एक मस्जिद की छत से ईंटें फेंके जाने के बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ईंटें फेंकी किसने थी। इसको लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही। भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा, दीपक शर्मा, हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल आदि मौके पर पहुंच गए। खंदक बाजार में भगदड़ मच गई।

दो व्यापारी ईंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। व्यापारियों ने इसके बाद जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि निशाना बनाकर उनके ऊपर मस्जिद से र्इंट फेंकी गई है। पूरे दिन ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर बजाए जाते हैं। हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मस्जिद के अंदर व छत पर जाकर जांच पड़ताल की भाजपाइयों ने कार्रवाई की मांग की। कोतवाली एसओ ने जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वान दिया।

शहर के प्रमुख कपड़ा बाजार खंदक में बाल शिक्षा निकेतन के पास शाम 5.45 बजे देव टैक्सटाइल्स के मालिक तरूण अग्रवाल खड़े थे। इसी दौरान एक र्इंट उनके शरीर को छूती हुई सड़क पर आकर गिरी। र्इंट सिर में लगने से बाल-बाल बची। कुछ देर बाद ही एक और र्इंट श्रीयांस हैंडलूम के मालिक श्रीयांस कौशिक के सिर में लगने से बची। दोनों ही र्इंट पूरी थी। सिर में लग जाती तो दोनों की जान जा सकती थी। कई ओर ऐसी ही र्इंट सड़क पर आकर गिरी। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

बाजार के तमाम व्यापारी वहां जमा हो गए। आरोप लगाया कि साजिशन ऐसा किया जा रहा है ताकि शहर का माहौल खराब हो जाए। ये सभी र्इंट बाजार में स्थित आमीन वाली मस्जिद की छत से आकर गिरी। व्यापारियों ने एकत्र होकर हंगामा शुरू कर दिया। इससे घबराएं मस्जिद के लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया। सूचना पर एसओ कोतवाली नरेश चंद कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे व्यापारियों को समझाकर शांत किया। इसी बीच भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा भी पहुंच गए।

उन्होंने खंदक बाजार के प्रधान अंकुर गोयल से घटना की जानकारी ली। कमलदत्त शर्मा, अंकुर गोयल व व्यापारियों ने तत्काल मस्जिद की जांच करने को कहा। पुलिस ने मस्जिद के अंदर व छत पर जाकर जांच की। वहां छत पर काफी संख्या में र्इंट पड़ी थी। यह सभी सड़क पर मिली र्इंट जैसी थी। मस्जिद में कोई नहीं मिला। उन्होंने बंदर के र्इंट गिराने की आशंका जताई।

जिसे बाजार के व्यापारियों ने नकार दिया। व्यापारियों ने पूरे मामले व मस्जिद की बारीकी से जांच करने की मांग की। एसओ ने कहा कि शुक्रवार को ड्रोन कैमरे के साथ मस्जिद व आसपास के घरों व छतों की जांच की जाएगी। फिलहाल बाजार में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अवैध अस्पतालों पर एफआईआर कराने की तैयारी में स्वास्थ्य महकमा

मेरठ: अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों को सबक सिखाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एफआईआर कराने की तैयारी में है। इसके लिए सूची भी तैयार कर ली गई है। विभाग की ओर से पुलिस अधिकारियों को यह सूची भेजी जाएगी। इस सूची में वह अस्पताल है, जिनके खिलाफ लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जा चुकी है और वह अभी भी मनमाने तरीके से संचालित है।

जिले की अलग-अलग आवासीय कॉलोनियों में ब़ड़ी संख्या में अवैध रूप से अस्पताल संचालित है। जिन्हें चिह्नित कर आवास विकास परिषद की ओर से सीएमओ कार्यालय में कार्रवाई के लिए पहले भी पत्र लिखे गए है। एसीएमओ डॉ. सुधीर ने बताया कि आवासीय कॉलोनियों में चल रहे अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद भी इनके संचालक मनमाने तरीके से अस्पताल चला रहे हैं।

ऐसे में जब तक अस्पताल में मरीज भर्ती है, उसे सील भी नहीं किया जा सकता है। जिसकी वजह से मेरठ के पुलिस अधिकारियों को एफआईआर कराने के लिए पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह खुद टीम के साथ अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। जांच करने के बाद वहीं पर अस्पतालों को नोटिस दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img