- हत्या कर शव दबथुवा गांव के जंगल में फेंका, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: मंगलवार रात क्षेत्र के एक गांव के जंगल में युवती की ईंटों से सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह किसान खेतों पर गए तो चकरोड पर शव पड़ा देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। युवती के गले पर भी निशान देखा गया है।
बुधवार सुबह दबथुवा गांव के जंगल में कुछ किसान खेत पर जा रहे थे। इस दौरान किसानों ने देखा कि चकरोड पर एक युवती का शव पड़ा है। युवती के सिर पर चोट के निशान थे। इसके अलावा गले पर भी दुपट्टा या रस्सी का निशान था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई। पुलिस को मौके पर खून से सनी र्इंट व युवती का पर्स भी मिला।
जिसमें पैसे या पहचान के लिए के लिए कोई कागज नहीं था। युवती का सिर कुचलकर निर्मम हत्या की गई थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि जंगल में लाकर ही युवती की हत्या की गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
लूट के बाद हत्या की भी आशंका
पुलिस को मौके पर युवती का पर्स पड़ा हुआ मिला था। मगर उसमें पैसे नहीं थे। युवती ने कोई कीमती आभूषण भी नहीं पहना हुआ था। जिसके चलते युवती की लूट करने के बाद हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
शव ठिकाने लगाने की जगह बना सरधना
सरधना क्षेत्र हत्यारों के लिए शव ठिकाने लगाने की जगह बन गया है। पिछले करीब एक महीने में सरधना क्षेत्र में तीन लोगों के शव मिल चुके हैं। कुछ दिन पूर्व रजवाहे में एक युवक का शव मिला था। हालांकि उसकी शिनाख्त धौलाना क्षेत्र के रूप में हुई थी। इसके बाद गंगनहर पटरी के किनारे एक युवक का शव मिला। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। अब जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जो पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
सोतीगंज में अंदरुनी तौर पर चोरी की गाड़ियों का सामान बेचना शुरू
मेरठ: सोतीगंज में खुलेआम जैसे ही एक कबाड़ी ने दुकान खोली और सामान बेचना शुरू किया तो सदर पुलिस ने उसे औपचारिक तौर पर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया और बाद में छोड़ दिया। उधर कबाड़ियों ने चोरी की गाड़ियों का सामान अंदरुनी तौर पर अपने घरों और गोदाम में भरकर गोपनीय तरीके से उन्हें बेचना शुरू कर दिया है। चर्चा है कि सदर पुलिस की मिलीभगत के बाद ही सोतीगंज में वाहनों का कमेला फिर से सुर्खियों में छाने लगा।
हाल ही में गत दिनों सदर थाना क्षेत्र के सोतीगंज में एक कबाड़ी अब्दुल रहीम नाम के एक कबाड़ी ने अपनी दुकान खोलकर उस पर चोरी के वाहनो के पार्टस और टायर बेचना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही सोतीगंज मेन रोड से हटकर अंदर गलियों में दर्जनभर कबाड़ियों ने भी अपनी दुकानें खोल ली थी, लेकिन जब पुलिस अफसरों को फिर से सोतीगंज में कबाड़ियों के सक्रिय होने की सूचना मिली तो उन्होंने सदर पुलिस को जमकर फटकार लगाई। बुधवार को सदर पुलिस दुकान खोलने वाले कबाड़ी अब्दुल रहीम को उठाकर थाने ले आई।
पुलिस ने उसे चेतावनी देते हुए दुकान न खोलने की हिदायत दी है, लेकिन अंदरुनी तौर पर कबाड़ी को गुपचुप तरीके से उसके धंधे को हरी झंडी दे दी। सोतीगंज में एक बार फिर इस अवैध धंधे ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। दो वर्षों से बंद सोतीगंज में चोरी की गाड़ियों का कटान और पार्टस की सप्लाई फिर से शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो सदर थाने के एक दारोगा द्वारा इस धंधे को चोरी छिपे करने की हरी झंडी कबाड़ियों को मिल गई है। संभावना है कि आने वाले समय में सोतीगंज के कबाड़ी फिर से इस धंधे में सक्रिय होते चले जायें।
पिस्टल लहराते युवक को पुलिस ने पकड़ा
मेरठ: लालकुर्ती क्षेत्र में दो दिनों से एक युवक को पिस्टल लहराते देखा गया। मामला एसपी सिटी के संज्ञान में पहुंचा तो लालकुर्ती पुलिस हरकत में आई और युवक को दबोच लिया। हालांकि पिस्टल की जांच की गई तो वह फर्जी पाई गई।
लालकुर्ती क्षेत्र में एक युवक की कई दिनों से पिस्टल लहराते हुए फोटो डाली जा रही थी। लालकुर्ती पुलिस से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने इस तरह की जानकारी से इनकार किया। लेकिन जब एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को पिस्टल लहराते हुए युवक की फोटो शेयर की तो पुलिस हरकत में आई।
एसपी सिटी ने तत्काल थाना पुलिस को आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के आदेश दिये। लालकुर्ती पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू निवासी सैनिक कालोनी बताया। युवक ने बताया कि उसके पिता डा. रविन्द्र सैनी हैं। उनकी जमीन रीगल सिनेमा के पास है। वह वहां आता रहता है। पुलिस ने सोनू के पास से मिली पिस्टल की जांच की तो वह फर्जी निकली। थाना प्रभारी इन्दु वर्मा ने बताया कि युवक के पास से मिली पिस्टल हूबहू असली जैसी प्रतीत हो रही थी, लेकिन वह फर्जी है। कल पुलिस अफसरों से बातचीत कर मामले में कार्रवाई की जायेगी।
खरदौनी में पकड़ी अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री
लावड़: खरदौनी में बुधवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तमंचा फैक्ट्री पकड़ी। गांव के वसीम पुत्र समय खां तीनों भाइयों फुरकान, फरमान, कासिम के साथ मिलकर करीब 10 साल से खरदौनी गांव में अवैध तमंचा बनाने का काम करता है, लेकिन पुलिस के पकड़ से दूर रहा। आरोपी वसीम ने बड़ी चालाकी से गांव के डा. रुस्तम से मेन रोड पर दुकान किराए पर ले ली और उसमे खराद का काम करने लगा, लेकिन पिछले काफी वर्षों से इस कारोबार की आड़ में वसीम ने अवैध तमंचा बनाना शुरू कर दिया
और अपने तीनों भाइयों को भी अपने साथ इस कारोबार में लगा लिया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की दुकान पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और भारी मात्रा में अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए। इतनी बड़ी संख्या में कारतूस और अधबने तमंचे और बंदूक को पुलिस ने बरामद किए की पुलिस को सारे हथियार पिकअप में भरकर अपने साथ ले जाने पड़े। पकड़े गए आरोपी को पुलिस थाने ले गई जिनका नाम कासिम और फरमान बताया है। जबकि वसीम और फुरकान फरार है।