- हरमन सिटी के पास टकराई थी बाइक, लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला
- उपचार के दौरान युवक ने तोड़ा दम, मातम में बदली दिवाली की खुशियां
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपीनगर में बाइक टकराने पर बदमाशों ने एक युवक को लोह की रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। शेखपुरा निवासी हर्षित (20) पुत्र चरण सिंह सेनेटरी का कारीगर था। वह बीती सोमवार रात काम समाप्त कर दोस्तों जॉनी और सनी के साथ बाइक पर घर जा रहा था। हर्षित बाइक लेकर जैसे ही हरमन सिटी के पास पहुंचा, तभी एक युवक की बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। जहां आसपास के लोगों ने दोनों को समझाकर चलता कर दिया। हर्षित जब बाइक लेकर मुल्ताननगर पहुंचा तो आरोपी साथियों के साथ लोहे की रॉड लेकर खड़ा था।
आरोपी और उसके साथियों ने हर्षित व दोस्तों पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इस दौरान हर्षित के साथी जान बचाकर निकल गए, लेकिन आरोपियों ने हर्षित के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे हर्षित बेहोश होकर गिर पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे बागपत रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां मंगलवार शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
अवैध संबंध के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या
सरधना: क्षेत्र के एक गांव में युवक की अवैध संबंध के शक में पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह युवक का खून से लथपथ शव खाली प्लाट में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के लिए एसपी देहात और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। कोतवाली क्षेत्र के रार्धना गांव निवासी मोहित पुत्र ओमपाल बीते सोमवार को घर से बाहर टहलने निकला था। इसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। देर शाम तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। मगर युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
मंगलवार सुबह मोहित का खून से लथपथ शव सुनील के खाली प्लाट में पड़ा मिला। युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही सीओ संजय जायसवाल व इंस्पेक्टर प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे गए। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को एसपी देहात भी सरधना पहुंचे। भाई राहुल ने दो के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी पप्पू उर्फ शक्ति व राजकरण पुत्रगण प्रहलाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में सीओ संजय जायसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि जांच में मामला अवैध संबंध के शक में हत्या का सामने आया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हत्यारोपियों के घर से कुछ ही दूर मिला शव
जिस जगह मोहित का शव मिला है। हत्यारोपियों का घर उससे कुछ ही दूरी पर है। माना जा रहा है कि हत्या करके शव प्लाट में फेंका गया होगा। युवक की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रात को नहीं था शव
परिजन शाम से ही मोहित की तलाश में लगे हुए हैं। परिजनों और ग्रामीणों की माने तो रात तक उक्त प्लाट में कुछ नहीं था। यानी देर रात या अलसुबह मोहित का शव यहां फेंका गया होगा।
खेत में पड़ा मिला लापता युवक का शव
लावड़: चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शव ईख के खेत में पड़ा मिला। गांव जलालपुर निवासी 36 वर्षीय भूषण पुत्र परमाल सिंह बीते दो दिन से घर से लापता हो गया था। मंगलवार को गांव के ही कुछ युवकों ने खेत में शव पड़ा देखा। जिसकी पहचान लापता भूषण के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक भूषण तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मामले में लावड़ चौकी प्रभारी बृजमोहन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है।