मुख्य संवाददाता |
बागपत: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र की छापेमारी में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। गौरीपुर का एक स्कूल तो बंद ही मिला। बीएसए ने 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
कोरोना महामारी के कारण अभी स्कूलों में सिर्फ शिक्षक ही आ रहे है। बच्चों की छुट्टी चल रही है। लेकिन कुछ शिक्षक इसमे भी लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहे है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र की छापेमारी में लापरवाही सामने आई है। गुरुवार को उन्होंने गौरीपुर जवाहरनगर व लॉयन के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गौरीपुर के प्राथमिक विद्यालय पर ताला लटका मिला तथा लॉयन के विद्यालय में तीन शिक्षण अनुपस्थित मिले।
बीएसए ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गौरीपुर जवाहरनगर के प्रधानाध्यापक सहित नौ शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। उधर, निरीक्षण के दौरान सरुरपुर गांव के विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था सही मिलने पर स्कूल के स्टॉफ को सम्मानित किया।
बीएसए राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक गौरीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल समय में विद्यालय पर ताला लटका मिला। जिस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
निरीक्षण के दौरान लॉयन के प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में तीन शिक्षण गैर हाजिर मिलें। इन तीनों शिक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया है। सरुरपुर के प्राथमिक विद्यालय में ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था सही मिली। सभी शिक्षक बच्चों को ऑनलाईन शिक्षण कराते तथा विद्यालय के पूर्व के कार्य पूरे करते मिले। जिस पर विद्यालय के स्टॉफ को पेन भेंट कर सम्मानित किया। बताया कि नियमित चेकिंग अभियान चलाकर शिक्षण में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षको को स्कूल के कार्यों को करने के निर्देश है।