Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बाजी मारी

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा बीएससी (विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बीएससी० (विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए शीर्ष स्थानों को अपने नाम किया।

बीएससी (सीबीजेड) में बुशरा मिर्जा एवं मुस्कान जैन ने 8.62 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जैनब परवीन ने 8.4 एसजीपीए प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर अलिहा जैदी एवं जकिया परवीन ने 8.2 एसजीपीए प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा बी०एस०सी० (पीसीएम) में हर्षित चैधरी ने 8.1 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर अनु पंवार ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर रिया चैधरी ने 7.8 एसजीपीए प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया। इस अवसर पर इन सभी छात्राओं को प्राचार्य द्वारा बी०कॉम० की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशषति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० सौरभ जैन व सभी शिक्षकों ने छात्र ध् छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने इस अवसर पर बताया कि महाविद्यालय में सभी छात्र -छात्राओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके सर्वांगिण विकास में सहायक सभी प्रकार की तकनीकी, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का वातावरण भी उपलब्ध कराया जाता है। जिससे की छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सके।

विज्ञान संकाय के प्रवक्ताओं डा० मोनिका रूहेला, डा० बुशरा आकिल, डा0 महेन्द्र सिंह, डा० ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय, रजत धारीवाल, मोनिका पंवार, गौरव बालियान, तनु, वंशिका गुप्ता, शिखा पाल आदि ने भी छात्रों के अलंकरण समारोह में मौजूद रहकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: आर्मी के हवलदार की बीमारी से मौत

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: रमाला क्षेत्र गांव किशनपुर बराल गांव...

Cinema Lovers Day: मात्र 99 रूपये में देख सकेंगे ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’, पढ़े पूरी खबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saif Ali Khan: अब खतरे से बाहर है सैफ अली खान,ऑपरेशन हुआ Successful, कॉस्मैटिक सर्जरी जारी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img