Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeJammu And Kashmir Newsबीएसएफ ने एक और ड्रोन गिराया, तलाशी अभियान जारी

बीएसएफ ने एक और ड्रोन गिराया, तलाशी अभियान जारी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पंजाब में पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर से अमृतसर के बॉर्डर इलाके के पास बीती रात ड्रोन को मार गिराया है। अमृतसर के राजातल गांव के पास से जवानों ने ड्रोन बरामद कर लिया है। अभी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए हथियार या ड्रग्स कहां
गिराए हैं।

बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ कर्मियों को 25 दिसंबर की रात में सीमा पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी। अलर्ट बीएसएफ कर्मियों ने तुरंत उस पर फायरिंग की और मार गिराया। बीएसएफ कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। खेत में एक ड्रोन मिला।

पंजाब के बीओपी राजाताल में बीएसएफ के सेकंड इन कमांड अनंत ने बताया कि बीओपी राजाताल पर कल शाम लगभग 7:40 बजे इस ड्रोन की आवाज सुनाई दी। हमारी काउंटर ड्रोन ड्रिल के तहत कार्रवाई की गई। फिर ये हमें फेंस के आगे गिरा मिला। ऐसा लग रहा है कि ये चीन में बना है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments