Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी 4G नेटवर्क, यहां जाने पूरा प्लान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए कंपनी जल्द ही बड़ा तोहफा देगी। जिसमें ग्राहक का 4G नेटवर्क जल्द ही लॉन्च होने वाला है। दरअसल, पहले भी खबर आई थी कि BSNL 4G को अगस्त तक लॉन्च किया जाएगा।

अब कंपनी ने 4G प्लान लॉन्च करके सभी को चौंका दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में 10,000 4G टावर भी लगवाए हैं। बता दें कि, बीएसएनएल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर 4जी प्लान के बारे में जानकारी शेयर की है।

आइए जानते हैं प्लान के बारे में..

  • PV2399: BSNL के इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। इस प्लान के साथ 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ 100 फ्री SMS और 2GB रोज डाटा मिलेगा।
  • PV1999: इस प्लान के साथ भी 365 दिनों की वैधता मिलेगी और कुल 600GB डाटा के साथ 100 फ्री SMS मिलेंगे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • PV997: BSNL का यह प्लान 160 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसकी कीमत 997 रुपये है। इसमें रोज 2GB डाटा के साथ 100 फ्री SMS मिलेंगे।
  • STV599: BSNL का यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 3GB डाटा मिलेगा।
  • STV347: इस प्लान की कीमत 347 रुपये है और इसके साथ 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 2GB डाटा के साथ 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
  • PV199: BSNL का यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें रोज 2GB डाटा मिलता है और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलते हैं।
  • PV153: इस प्लान के साथ 26 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें कुल 26GB डाटा और 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • STV118: इसमें 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 फ्री SMS और 10GB डाटा मिलता है।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img