- जिला पंचायत के सभी 19 वार्डों पर लड़ाएंगे चुनाव
जनवाणी ब्यूरो |
झिंझाना: त्रिस्तरीय चुनाव में अबकी बार बहुजन समाज पार्टी भी ताल ठोंकने जा रही है। इसके चलते क्षेत्र के गांव जमालपुर में बसपा की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान बसपा के विधान परिषद सदस्य सुरेश कश्यप ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की।
गुरुवार को क्षेत्र के गांव जमालपुर में पूर्व प्रधान श्रीपाल कश्यप के यहां पर त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बसपा की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सबसे पहले जनपद में जिला पंचायत के सभी 19 वार्डों में प्रत्याशी उतारे जाने की रणनीति बनाई गई, वहीं बसपा के संगठन पर जोर दिया गया।
इस दौरान मुख्य अथिति एमएलसी सुरेश कश्यप ने पार्टी की रीति नीति को बताते हुए आने वाले त्रिस्तरीय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया है।
इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष राकेश पाल ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार पार्टी के द्वारा घोषित व समर्थित प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर चुनाव मे सहयोग की अपील की। मीटिंग का संचालन वेद प्रकाश जाटव ने किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष फारुख अहमद, डा. अमन, चैनपाल, साजिद अली, सुनील जाटव, इलमचंद कश्यप, चौधरी याकूब, प्रदीप कोरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।