जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: बीटी गंज में चल रही 101-वीं रामलीला में रामलीला मंचन के दौरान जहां भक्तगण भाव विभोर हुए,वहीं यहां मौजूद भक्तजनों को नगर निगम की ओर से स्वच्छता की शपथ भी दिलाने के साथ ही स्वच्छता गीत भी लांच किया गया।
मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट की मौजूदगी में रामलीला मंचन के दौरान सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता गीत लॉन्च किया गया।
जिस गीत के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया व साथ ही बताया कि अपने शहर को स्वच्छ व साफ़ सुथरा रखना निगम के साथ-साथ नगरवासियों का भी दायित्व है।गीत के माध्यम से विस्तार से समझाया।
अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि नवरात्रि एवं विजयदशमी का पर्व हमें असत्य पर सत्य की तथा अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश देने वाला अध्यात्मिक पर्व है।इस पर्व को हमें आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए।
उन्होंने नागरिकों से कोरोनावायरस को लेकर भी सतर्कता बरतने की अपील की, इस दौरान उन्होंने आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेलवाल, प्रेम प्रकाश शाह, सीएमएस डॉ. संजय कंसल, विनोद गोला, पार्षद राखी शर्मा, राकेश गर्ग व आशीष अग्रवाल, अतुल कुमार, अमित कुमार, सौरभ सिंघल, मनोज अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, विशाल गुप्ता, नवनीत गर्ग, शिवम अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सागर अग्रवाल, यश गुप्ता, निखिल तायल, दीपक तायल, वरुण गोयल, पार्थ भाटिया, गौरव शर्मा आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।