Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमुंडाली में नकली करेंसी चलाता बुलंदशहर का युवक गिरफ्तार

मुंडाली में नकली करेंसी चलाता बुलंदशहर का युवक गिरफ्तार

- Advertisement -
  • साथी फरार, छह हजार नकली करेंसी बरामदगी की चर्चा
  • पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: वेस्ट में नकली करेंसी का धंधा जोरों पर है। शहर कस्बों से देहात तक धंधेबाजों का मकड़जाल फैला पड़ा है। सोमवार को नंगलामल में दुकानों पर नकली करेंसी चलाते दो युवकों को शक होने पर ग्रामीणों ने घेर लिया। जिनमें से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि दूसरा भीड़ को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए युवक से छह हजार नकली करेंसी बरामद होने की चर्चा है।

सोमवार शाम मुंडाली के नंगलामल गांव में बाइक सवार दो अजनबी युवक किराने की दुकानों पर 100 व 500 के नकली नोट चलाते फिर रहे थे। नोट देकर वह दुकानदारों से दिलबाग खरीदते और बाकी रकम लेकर आगे बढ़ जाते। शक होने पर दुकानदार कुशलपाल ने नोट पर गौर किया तो वह नकली था। उसने युवकों का हुलिया बताते हुए दूसरे मोहल्ले के दुकानदार शाहनवाज को सूचना दी।

इसी बीच दोनों युवक शाहनवाज के पड़ोसी बाबू की दुकान पर जा पहुंचे। बताया कि एक युवक बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा और दूसरे ने 100 का नोट देकर दिलबाग मांगा। दुकानदार ने जैसे ही उन्हें बाकी रकम देनी चाही शाहनवाज ने युवक को दबोच लिया। साथी के पकड़े जाते ही बाइक सवार युवक भाग निकला और उसने अपना फोन बंद कर लिया। इधर, दुकानदारों ने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 100 व 500 की छह हजार नकली करेंसी बरामद हुई।

20 6

ग्रामीणों ने पिटाई के बाद आरोपी युवक को नकली करेंसी सहित पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम फईम पुत्र लियाकत और उसके फरार साथी का नाम जुबैर पुत्र यूनुस निवासी फैसलाबाद बुलंदशहर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस प्रकरण में कुछ भी बताने से बच रही है।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीमें दूसरे आरोपी की तलाश के बाद बड़े खुलासे की जुगत में हैं। बता दें कि मेरठ देहात में नकली करेंसी पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। तीन साल पूर्व परीक्षितगढ़ में भी नकली करेंसी की खेप पकड़ी गई थी। जिसमें कई मुन्नाभाई जेल भी गए।

बदमाशों की तलाश में राजस्थान, कर्नाटक पुलिस की दबिश

कंकरखेड़ा: मंगलवार को राजस्थान पुलिस के एक दारोगा सहित चार कांस्टेबल ने क्षेत्र में एक बदमाश को पकड़ने के लिए घर पर दबिश दी। दारोगा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने भेड़ व बकरी से भरे ट्रक को लूट लिया था। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।

पुलिस ने राजस्थान से लेकर यूपी तक पड़ने वाले टोल प्लाजा के सीसीटीवी चेक किए। जिसमें ट्रक प्रदेश में एंट्री करता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने माल सहित ट्रक को बरामद कर लिया था। दो आरोपियों को भी पकड़ लिया था। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया था कि एक युवक कंकरखेड़ा व जानी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।

मंगलवार को राजस्थान पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश मौके से भाग गए। वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक पुलिस ने कर्नाटक में गैंग बनाकर टावर से बैटरी चोरी करने वाले कस्बा चौकी क्षेत्र के बुखारपुरा निवासी युवक के घर दबिश दी। कर्नाटक पुलिस के अनुसार लगभग 15 दिन पूर्व गैंग के सदस्यों ने टावर से बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

चोरी किए गए माल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही थी। पुलिस ने गैंग के कुछ सदस्यों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में में जेल भेज दिया था। पुलिस पूछताछ में एक युवक की पहचान कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के रूप में हुई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments