- कॉलोनी में अवैध रूप से बने मकानों को भी एमडीए की जेसीबी ने तोड़ा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जोन-ए में मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को लिसाड़ी रोड पर सपा नेता की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। यहां कुछ मकान भी बने हुए थे, जिनको प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम ने तोड़ दिया। इस तरह से अभियान सुबह शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चला। जोनल अधिकारी वीके सोनकर ने बताया कि यह अवैध कॉलोनी मोहम्मद शौकीन, मोहम्मद कमाल, काजिम मोहम्मद, अख्तर जमाल, मोहम्मद हीरालाल, मोहम्मद शाहिद, बिलाल आदि की बताई गई है। इस कॉलोनी का नाम शौकीन गार्डन त्है तथा लिसाड़ी फतेहउल्लापुर रोड पर विकसित की जा रही थी ।
करीब यह कॉलोनी 35 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही थी, जिसको लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस भी भेजे गए, लेकिन इसके बावजूद अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य जारी रहा। कई मकान तक बनकर खड़े हो गए। इसी को लेकर मंगलवार को वीके सोनकर लिसाड़ी गेट पुलिस को साथ लेकर कॉलोनी ध्वस्तीरकरण करने के लिए पहुंच गई। टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कॉलोनी के साइट आॅफिस खंबे, बाउंड्री वाल और मकानों को ध्वस्त कर दिया। तोड़फोड़ के दौरान वीके सोनकर, अवर अभियंता योगेश चांद, उमाशंकर, संजय वशिष्ट ,धीरज यादव एवं पुलिस मौजूद रहे।