Tuesday, April 1, 2025
- Advertisement -

भाजपा नेता की गुंडई, सरेआम थाने के सामने फायरिंग

  • नशे की हालत में थाने से 50 मीटर की दूरी पर की तीन राउंड फायरिंग
  • पुलिस ने गाड़ी से 26 खाली खोखे किये बरामद, कार पर भाजपा का झंडा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भाजपा नेताओं की गुंडई थम नहीं रही हैं। पहले भाजपा पार्षद के भांजे ने गंगानगर थाने के सामने बवाल किया था। अब फिर से गंगानगर थाने के सामने सुबह के वक्त कार सवार भाजपा नेता ने खुलकर गुंडई की। भाजपा नेता ने सरेआम थाने के सामने रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। फायरिंग करते देख पुलिस ने कार का पीछा कर आरोपी भाजपा नेता को दबोच लिया। कार से पुलिस ने रिवाल्वर और दर्जनों कारतूस बरामद किये हैं।

रविवार सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे गंगानगर, यशोदा कुंज कालोनी निवासी भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन राठी रात में वर्ना कार से मवाना रोड पहुंचा। नशे में धुत सचिन राठी ने गंगानगर थाने के सामने वर्ना कार रोकी और रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। युवक को कई राउंड फायरिंग करता देख थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी थाने से बाहर निकलकर आये तो सचिन कार लेकर भागने लगा।

पुलिस ने कार का पीछा करते हुए रक्षापुरम डिवाइडर रोड पर पहुंच गई, जहां पर आरोपी सचिन को दबोच लिया। पुलिस फायरिंग करने वाले को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सचिन राठी बताया। सचिन शराब के नशे में था। उसने पुलिस पर भाजपा का रौब जमाते हुए लाइसेंसी रिवाल्वर से कहीं भी फायरिंग करने की बात स्वीकारते हुए थाने में भी हंगामा खड़ा कर दिया।

01 1

पुलिस ने आरोपी की भाजपा का झंडा लगी कार से रिवाल्वर व 26 जिंदा कारतूस और कुछ खोखे बरामद किये हैं। सचिन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह रात में न्यूटिमा हॉस्पिटल से अपने घर आ रहा था। थाने से पहले एक ट्रक ने उसे साइड मार दी थी, जिससे उसका विवाद हो गया था। उसने कहा कि उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है।

वह कही भी आत्म सुरक्षा के लिए फायरिग कर सकता है। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में वार्ड 46 से जिला पंचायत सदस्य था। फिलहाल वह वार्ड से सभासद के चुनाव की तैयारी में है। गंगानगर में सचिन राठी के नाम से कई होर्डिंग भी लगे हैं। पुलिस रिवाल्वर की जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया हैं, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं। इससे कुछ दिन पहले भी भाजपा पार्षद के भांजे ने भी थाने के सामने हंगामा व तोड़फोड़ क र बवाल काटा था।

राधना में बिल्डिंग मेटीरियल सप्लायर के बेटे को मारी गोली

किठौर: राधना में बिल्डिंग मेटीरियल सप्लायर के बेटे को स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन युवक तीन गोलियां मारकर फरार हो गए। सरेशाम हुई इस दुस्साहसिक वारदात से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी माछरा भेजा जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

किठौर का राधना निवासी हारिस गांव में ललियाना मार्ग पर बिल्डिंग मेटीरियल सप्लाई का काम करता है। रविवार शाम करीब 6:30 बजे उसका बेटा तुफैल (17) दुकान से कुछ दूर स्थित नहर कोठी पर बैठा दोस्तों के साथ हंसी-मजाक में व्यस्त था। तभी हाथों में तमंचे लहराते स्पलेंडर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और तुफैल पर एक साथ तीन गोलियां चला दीं। जो तुफैल की टांग में लगीं और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। अचानक फायरिंग से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

02 1

दोस्तों ने पुलिस व परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस भी मौके पहुंची और घायल को सीएचसी माछरा भिजवाया। जहां से गंभीर स्थिति के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर नही दी गई थी। वहीं इस दुस्साहसिक वारदात को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dharmendra: धर्मेंद्र का हाल देख फैंस की बढ़ी चिंता, आंख पर पट्टी बांधे नजर आए अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img