- भाजपा व फोरम ने वित्त मंत्री के बजट को जनहित में बताया
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर मंडल भारतीय जनता पार्टी एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में बजट की खास बातों को रखा गया। इसके अलावा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर भी विचार रखे गए। व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल ने कहा कि फोरम व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर संकल्परत है।
व्यापारी सुरक्षा फोरम एवं भाजपा नगर मंडल की संयुक्त बैठक में वित्तमंत्री द्वारा पेश किये गये आम बजट को जनहित का बजट बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के बाद भी इस बजट में सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया और विकास कार्य, स्वास्थ्य, रक्षा सहित विकास के लिए सभी क्षेत्रों में सरकार ने काफी धनराशि आंबटित की, जो देश को और तेजी से विकास के रास्ते पर ले जाएगा।
बैठक में सभी व्यापारियों के हस्ताक्षर कराकर देश के प्रधानमंत्री को आभार पत्र भेजा गया। विशाल माहेश्वरी के संचालन में आयोजित बैठक में व्यापारी सुरक्षा फोरम की प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्राणी गोयल, जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, कमल बंधु, अनुज अग्रवाल, भाजपा मंडल प्रभारी कविता चौधरी विधान सभा संयोजक संदीप तायल, नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा, विक्रांत चौधरी, जीएसटी अधिवक्ता राकेश गर्ग, सुनील राजपूत, पंकज अग्रवाल, यदु ऐरन, कलवा शेख मंसूरी, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मुकेश जिंदल, मुकेश गोयल आदि मौजूद रहे।