Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

सीओ सुनीत दहिया के साथ कई पुलिस कर्मियों ने भी लगवाया टीका

जनवाणी संवाददाता |

अफजलगढ़: सीओ सुनीता दहिया ने सीएचसी अफजलगढ़ के वैक्सीनेशन वार्ड में पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन कराया गया। उनके साथ ही एसएसआई अरविंद कुमार भदौरिया, कस्बा इंचार्ज किरनपाल सिंह तथा पुलिस कर्मियों ने भी कोविड का टीका लगवाया। टीकाकरण से पूर्व सीओ सुनीता दहिया ने पंजीकरण,आईडेंटिफिकेशन सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पुरी की गई।

तदुपरांत उन्होंने कविड वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद आधे घंटे के लिए अब्जरवेशन रूम में चली गए। सीएचसी प्रभारी डॉ सर्वेश निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सवेरे नौ बजे सबसे पहले सीओ सुनीता दहिया को टीका लगाया गया जिसमे 125 लोगों का टीकाकरण किया जाना था मौके पर पहुंचे 63 पुलिस कर्मियों को टीके लगाये गये। साथ ही उन्होने बताया करोना से बचाव के लिए लगाये जा रहे टीके से किसी तरह का कोई नुकसान नही है।

उन्होने जिन लोगों का मेसेज आता है टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीकालगवाये जाने का आह्वान किया। इस अक्सर पर एसआई सुरेन्द्र सिंह के अलावा डॉ केदार राणा, अरूण कुमार, मनोज शर्मा, पेज कुमार, नीरज कुमार, हेमन्त राणा, प्रमोद शर्मा, एएनएम मनोरमा देवी, अमरता सिंह, रोहिताश सिंह तथा शाहनवाज सहित स्वास्थ्य कर्मियों मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आतिशी बनेंगीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया...

Sunny Deol: फैमली संग पहाड़ो का आनंद लेते लजर आए सनी देओल, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सोशल मीडिया मार्केटिंग में करियर

सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके करियर को शुरू करने और...
spot_imgspot_img