Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

बटलर ने जड़ा तीसरा शतक

  • दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराकर राजस्थान शीर्ष पर पहुंचा

मुंबई |

वार्ता: आईपीएल 2022 के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। दिल्ली के सामने 223 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम आठ विकेट खोकर 207 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट हासिल किए।

राजस्थान रॉयल्स की 7 मैचों में ये 5वीं जीत रही, टीम ने अबतक केवल 2 मैच गंवाए हैं। वहीं, दिल्ली की हालत खराब नजर आ रही है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम 7 में से 4 मैच हार चुकी है। दिल्ली ने केवल 3 मैच जीते हैं। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 222 का स्कोर बनाया। जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 116 रन की पारी खेली।

इस सीजन ये उनका तीसरा शतक रहा। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया। राजस्थान के लिए इस मैच में आर अश्विन ने 2 और पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट चटकाया। अश्विन ने 4 ओवर में 32 रन दिए। उन्होंने पृथ्वी (27) और सरफराज खान (1) को आउट किया। वहीं, चहल ने अपने स्पेल में 28 रन देकर अक्षर पटेल (1) का विकेट लिया।

ऋषभ पंत 24 गेंदों में 44 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। दिल्ली के कप्तान का कैच बैकवर्ड पॉइंट पर देवदत्त पडिकल ने पकड़ा। आउट होने से दो गेंद पर पहले ही युजवेंद्र चहल ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पंत का आसान सा कैच ड्रॉप किया था। साव और वार्नर अबतक 5 पारियों में 336 रन जोड़ चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच में केवल 19 गेंदों पर नाबाद 46 रन की आतिशी पारी खेली।

पारी में उनका स्ट्राइक रेट 242.11 का रहा। दूसरे विकेट के लिए संजू ने बटलर के साथ 23 गेंदों में 47 रन भी जोड़े। राजस्थान का (222/2) इस सीजन का ये अबतक सबसे बड़ा स्कोर है। आखिरी के 5 ओवरों में राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 67 रन बनाए। राजस्थान ने 14वीं और दिल्ली के खिलाफ पहली बार आईपीएल में 200 प्लस का स्कोर बनाया। राजस्थान का ओवरआॅल आईपीएल में ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

इस सीजन रॉयल्स ने तीसरी बार 200 प्लस का स्कोर बनाया। कुलदीप यादव ने मैच में 3 ओवरों में 40 रन खर्च किए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर इस मैच में भी अपने पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने 57 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का चौथा और इस सीजन तीसरा शतक पूरा किया।

बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और मैदान के हर कोने में रन बटोरे। वह 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 116 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच लॉन्ग आॅन पर वार्नर ने पकड़ा। इस सीजन जोस बटलर का ये लगातार दूसरा शतक रहा। आईपीएल में बटलर का ये चौथा और टी-20 क्रिकेट में 5वां शतक है। दिल्ली के खिलाफ जोस ने पहली बार 100 प्लस का स्कोर बनाया।

बटलर राजस्थान के लिए 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इस सीजन जोस 5 बार 50 प्लस का स्कोर बना चुके हैं। जोस बटलर इस सीजन 8 पारियों में 491 रन बना चुके हैं। पहले विकेट के लिए जोस बटलर और देवदत्त पडिकल ने 155 रन जोड़े। इस घातक साझेदारी को खलील अहमद ने पडिक्कल (54) को आउट कर तोड़ा। हालांकि इस जोड़ी को तोड़ने के लिए दिल्ली को लंबा इंतजार करना पड़ा।

राजस्थान के लिए आईपीएल में ये सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड- बेन स्टोक्स और संजू सैमसन (2020) बटलर और पडिकल की ये पहली शतकीय साझेदारी रही। इस सीजन ये दूसरे सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। पहली: रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे (165 रन)के नाम पर है। देवदत्त पडिकल ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक पूरा किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img