जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को वीवी डिग्री कालेज शामली के प्रांगण में आयोजित जाएगा। मेले का शुभारम्भ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आठ फरवरी को आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा रहेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में स्थानीय अधिष्ठानों की अधिक से अधिक प्रतिभागिता की जाए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में होने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojaj.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करें। जिससे चयनित अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में एनसीआर क्षेत्र एवं स्थानीय प्रतिष्ठानों से 40 से 50 कंपनियां लगभग 2500 से 3500 विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। उन्होंने कहा कि सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर रोजगार प्राप्त करें।
रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल से स्रातक, परास्रातक, आईटीआई उत्तीर्ण डिप्लोमा आदि है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा द्वारा वीवी डिग्री कालेज में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।