जनवाणी ब्यूरो |
गाजियाबाद: साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर सेक्टर-2 से लापता केबल कारोबारी अजय पांचाल 38 का शव मंगलवार को सुबह लिंकरोड थाना क्षेत्र के वसुंधरा फ्लाईओवर के पास मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी सिटी अभिषेक वर्मा का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। बता दें कि सोमवार को वह दोपहर एक बजे मोहननगर स्थित फैक्ट्री से अपनी ब्रेजा कार से घर खाना खाने जाने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। लावारिस हालत में कार हिंडन हज हाउस के पास खड़ी मिली थी।
पुलिस हत्या, अपहरण और आत्महत्या समेत सभी बिंदु पर जांच कर रही है।