Sunday, August 3, 2025
- Advertisement -

स्थापना दिवस पर करणी सेना को मजबूत करने का आह्वान किया

जनवाणी संवाददाता |

अफजलगढ़: गांव पुक्खेवाला में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 5वीं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बब्ली व कपिल चौहान ने जय महाराणा प्रताप,पृथ्वीराज चौहान तथा राजा सुहेल बेस के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

बुधवार को गांव पुक्खेवाला में प्रशांत राजपूत के आवास पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बब्ली ने जय महाराणा प्रताप,पृथ्वीराज चौहान तथा राजा सुहेल बेस जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया वही करणी सेना संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।

वही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अंकित चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को उनके महापुरुषों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे महापुरुषों ने जीवन में सफलता बड़ी मेहनत से हासिल की सभी युवाओं को उनसे से प्रेरणा लेने चाहिए।

वहीं कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह चौहान चेयरमैन, मंडल अध्यक्ष अजीत राणा, कपिल राजपूत, आलोक राजपूत, प्रशांत सिंह, संजीव कुमार गहलौत, मास्टर भरत सिंह, देवराज सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, दीक्षित सिंह, कौशल चौहान,भानू राजपूत, आदित्य राजपूत, गौतम चौहान, मोहित चौहान, सुंदर चौहान, ऋषभ चौहान, मनोज चौहान तथा उदित राजपूत आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img