Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorसमय का महत्व बताते हुए समय प्रबंधन के टिप्स दिए

समय का महत्व बताते हुए समय प्रबंधन के टिप्स दिए

- Advertisement -
  • साहू जैन कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई का दूसरा दिन
  • राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का अल्प बचत के रूप में मनाया दिवस

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: साहू जैन कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के स्वयंसेवकों ने शिविर के द्वितीय दिवस को श्रमदान दिवस के रूप में मनाया। वहीं साहू जैन कालेज एनएसएस छात्रा इकाई का दूसरा दिन अल्प बचत दिवस के रूप में मनाया गया। इससे पूर्व छात्राओं ने अपनी रचनात्मक गतिविधियों में मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया।

बुधवार को साहू जैन कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के स्वयं सेवकों ने ग्राम पदारथपुर परिसर में श्रमदान किया, विद्यालय में साफ सफाई की तथा गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर का बौद्धिक सत्र जल संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने जल संरक्षण से संबंधित विषय में जानकारियां दी।

55 1

उन्होंने स्वयंसेवकों को जल संकट से निपटने के लिए समाज को जागरूक करने के लिए आह्वान किया। छात्रों ने कविताओं के माध्यम से सभी साथियों को जागरूक किया। डा. मनीष गुप्ता ने जीवन में समय के महत्व व उसके प्रबंधन विषय पर विचार रखे तथा छात्रों को समय का महत्व बताया।

तृतीय सत्र में स्वयंसेवकों में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। सिंगल में लकी एवं आकाश कुमार के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लकी ने आकाश कुमार को 21 रनों से हराया ओम शिवम सौरभ को हराया। खेल प्रतियोगिता का निर्णय डा. अनिल कुमार द्वारा किया गया शिविर में डा.मुकेश शर्मा, डा. कुसुम कुशवाहा, शुभा माहेश्वरी, बलराम सिंह, गौतम बनर्जी.आदि हरविंदर सिंह डॉ जाकिर हुसैन डॉ पीपी विश्वकर्मा डॉ मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

मेंहदी प्रतियोगिता हुई और अल्प बचत पर जानकारी दी

साहू जैन कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के कार्यक्रम में दूसरे दिन शेखपुर गढ़ू में विशेष सत्र में मंहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर हेंमंत अग्रवाल ने छात्राओं को अल्पबचत के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा मेंहदी प्रतियोगिता में नेहा,प्रीति,सृष्टि,शालू,अंकिता,कनिका,सलोनी आदि ने भाग लिया। डा. कुसुम कुशवाह ने प्रतियोगिता का निर्णय दिया। कार्यक्रम अधिकारी डा. नीलम बालियान के निर्देशन मे बच्चों ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments