जनवाणी संवाददाता |
भागूवाला: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सीमा वर्ती नदी कोटावाली, रबासन नदियों से वन विकास निगम द्वारा खनन सामग्री को लेकर ट्रांसपोर्ट उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के भागूवाला क्षेत्र के स्टोन क्रेशर पर लाकर बेचते हैं। प्रदेश में जिले के अंदर भागूवला के पास नेशनल हाईवे 74 पर कैंप कार्यालय परिवर्तन दल का कार्यालय स्थित है। जहां पर उत्तर प्रदेश में खनन सामग्री लेकर आने पर ट्रांसपोर्ट को ट्रांसमीटर फीस ( टीपी ) काटी जाती है।
इस कार्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर भागूवाला की दिशा में खनन विभाग द्वारा कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों की मदद से खनन विभाग द्वारा नदी से खनन ला रही गाड़ियों पर जुमार्ने आनलाइन काटा गया है। जुमार्ने को देखकर ट्रांसपोर्ट में दहशत का माहौल बन गया है। इसीलिए ट्रांसपोर्ट अपनी गाड़ियों को नदियों से खनन करने के लिए कम ही भेज रहे हैं।