- खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता कर लिया निर्णय
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: व्यापारी सुरक्षा फोरम (व्यापार मंडल) ने खाद्य पदार्थ (खुला एवं पैक्ड) बेचने वाले व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तरफ से आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
शुक्रवार को शामली शहर के गौशाला रोड पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष संजय संगल ने बताया कि जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता की गई जिसमें आगामी सप्ताह व्यापारियों के नवीन रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस नवीनीकरण किए जाएंगे। कैंप व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा आयोजित कराया जाएगा।
वहीं संगठन में विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष संजय संगल ने जिला मंत्री के रूप में पंकज गुप्ता, शामली शहर अध्यक्ष अमित मित्तल मनोनीत किया।
मीटिंग में प्रदेश मंत्री श्रीपाल गोयल, जिला मंत्री मुकेश जांगिड, मनोज शर्मा, रूपेश गुप्ता, विपिन मित्तल, रवि गोयल, महेश बंसल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप विश्वकर्मा ने किया।