Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

किसी भी लैंग्वेज की फिल्में कर सकती हूं- मानुषी छिल्लर

CINEWANI


मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने यशराज फिल्मस द्वारा निर्मित और चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज बने थे और उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया था। बदकिस्मती से दर्शकों ने फिल्म में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली और वह फ्लॉप हो गई। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के न चलने का मानुषी छिल्लर के कैरियर पर न के बराबर नकारात्मक प्रभाव रहा और उन्हें नये प्रस्ताव मिलते रहे। यशराज फिल्म्स ने ही उन्हें अपने अगली म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के लिए विक्की कौशल के अपोजिट कास्ट किया।

विजय कृष्ण आचार्य द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म में यशपाल शर्मा भी हैं। मानुषी इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। मानुषी, जॉन अब्राहम के साथ ‘तेहरान’ कर रही हैं। निर्माता जैकी भागनानी ने उन्हें मेगा बजट एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए साइन किया है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। इसे यूरोप के कुछ देशों और यूएई में शूट किया जाएगा।

प्रस्तुत हैं मानुषी छिल्लर के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

  • बॉक्स ऑफिस पर आपकी पहली फिल्म का नतीजा अच्छा नहीं रहा, इसलिए अब आपको चयन के मामले में और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। व्यक्तिगत तौर पर किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं ?

कॉमेडी हो, थ्रिलर हो या फिर रोमांस मुझे किसी भी ‘जोनर‘ में काम करने का चैलेंज लेने में अच्छा लगता है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते, तब चीजें एक जैसी लगने लगती हैं। मेरी तरफ से भाषा का भी कोई बैरियर नहीं है। मैं किसी भी लैंग्वेज की फिल्में कर सकती हूं।

  • यशराज फिल्मस की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में आप किस तरह का किरदार निभा रही हैं?

फिलहाल तो इतना ही कह सकती हूं कि काफी इंटरेस्टिंग केरेक्टर है। फिल्म और मेरे कैरेक्टर के बारे में डिटेल में जानने के लिए लोगों को फिल्म की रिलीज तक इंतजार करना होगा।

  • ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के बारे में नहीं बताना चाहती तो न सही लेकिन ‘तेहरान’ में किस तरह का किरदार है?

यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक मेल ओरियंटेड फिल्म है। इस फिल्म में एक लेडी पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाते हुए मेरे हिस्से में कुछ जबर्दस्त एक्शन सीन आए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस किरदार के जरिये मैं अपना बेस्ट दे सकूंगी। मुझ पर भरोसा करने और इस शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाने के लिए में दिनेश विजान को धन्यवाद देती हूं।

  • इस बात में कितनी सच्चाई है आमिर के अपोजिट ‘लाल सिंह चड्डा’ का आॅफर करीना कपूर से पहले आपको मिला था?

यह बिलकुल सच है। उस फिल्म की फीमेल लीड के लिए मैं ही पहली पसंद थी लेकिन मुझे जब यह फिल्म आॅफर हुई, मैं ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू कर चुकी थी। इसलिए मजबूरन मैं वह फिल्म नहीं कर सकी।
आप एक मेडिकल स्टूडेंट रही हैं और आपके पिता सांइटिस्ट हैं। क्या ऐसे में सिर्फ वर्ल्ड ब्यूटी कांटेस्ट जीतने की वजह से

  • आपने एक्टिंग को प्रोफेशन बनाने का फैसला किया या फिर आप शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं?

मैंने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी एक्ट्रेस बनूंगी, लेकिन पढ़ाई के दौरान जब मैंने ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियागिता में हिस्सा लेकर काउन अपने नाम किया, उसके बाद मेरी जिंदगी में बहुत कुछ ऐसा घटता चला गया जिस पर न तो मेरा बस था और न उसके बारे में मैने पहले से कभी कुछ सोचा था।

  • बेंगलुरू बेस्ड बिजनेस मैन निखिल कामथ के साथ आपकी डेटिंग की खबरें आ रही हैं। इन खबरों में कितनी सच्चाई है?

निखिल और मैं अच्छे दोस्त हैं। बस इसके अलावा और कुछ भी सच नहीं है। मैं यह भी साफ कर देना चाहती हूं कि निखिल पहले से शादीशुदा हैं, इसलिए वहां मेरा कोई चांस नहीं है।


janwani address 8

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img