Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurबजाज शुगर मिल से कराया जाए गन्ना भुगतान

बजाज शुगर मिल से कराया जाए गन्ना भुगतान

- Advertisement -
  • किसान बोंले, पेराई सत्र का एक भी दिन का मिल ने नहीं किया है भुगतान

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: बजाज शुगर मिल गांगनौली से चालू पेराई सत्र का भुगतान दिलाने समेत अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। है।

बुधवार को संगठन से जुड़े किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार की गैरमौजूदगी में इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन को ज्ञापन दिया। सीएम को संबोधित ज्ञापन में किसानों ने कहा कि बजाज शुगर मिल गांगनौली ने चालू पेराई सत्र का एक भी दिन का भुगतान नहीं किया है। हालांकि कुछ दिन बाद मिल बंद हो जाएगी। भुगतान नहीं होने से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

शासन प्रशासन को चीनी मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें भुगतान दिलाने का काम करना चाहिए। इसके अलावा ज्ञापन में गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, मुख्य मार्गों से गांवों को जाने वाले संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने, किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर न लगाने और पेस्टीसाइड, उवर्रक तथा बीजों की बढ़ती कीमतों को कम करने की मांग की गई। संगठन के तहसील अध्यक्ष चौ. पहल सिंह, ईश्वर चंद आर्य, संजय पंवार, कुलदीप प्रधान, रणबीर फौजी, चौ. हरीराम, चौ. महीपाल पंवार, अरविंद त्यागी आदि मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments