जनवाणी संवाददाता |
नानौता: नगर के राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कीरत चौधरी, डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, जिलाउपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि राजीव पांडेय (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय खरखौदा मेरठ) व प्राचार्य डॉ प्रविंद्र कुमार बालियान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में क्रीड प्रतियोगिता में चेम्पियन रहे छात्र सन्नी व छात्रा चेम्पियन कोमल को पुरस्कृत किया गया।
बुधवार को नगर के राजकीय महाविद्यालय में त्रयोदश वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव पांडेय ने छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव एवं कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी कीरत सिंह ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर क्षेत्र की प्रतिभा को सहराते हुए सभी छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं दी। समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शैली से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मंचासीन अतिथि गण व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विभिन्न विषयों की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम, रंगोली, सड़क सुरक्षा सप्ताह व सांस्कृतिक एवं विभागीय परिषद में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्रीडा प्रतियोगिता के चैंपियन सन्नी पुत्र सतीश एवं छात्रा वर्ग में चेम्पियन कोमल पुत्री सतीश तथा अन्य विजेताओं को भी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व प्राचार्य एवं क्रीड़ा प्रभारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का डॉ गरिमा चौधरी द्वारा सफलतापूर्वक संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ योगेंद्र कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ रेनू जैन, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ प्रमोद सिंह चौहान, रीना राय आर्या, अंकित कुमार, गोविंदा, ओमपाल आदि उपस्थित रहे।