- एनसीआरटीसी की अनोखी पहल, लाइफ इन आरआरटीएस थ्रू माई लैंस होगा विषय
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एनसीआरटीसी रैपिड (नमो भारत) ट्रेन के यात्रियों के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता लेकर आ रहा है। ‘लाइफ इन आरआरटीएस’ पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ‘लाइफ इन आरआरटीएस थू्र माई लैंस’ नामक इस प्रतियोगिता के द्वारा रैपिड के यात्री अपनी फोटोग्राफी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। आरआरटीएस अधिकारियों के अनुसार इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति 20 दिसम्बर तक प्रविष्टियां जमा करा सकता है।
एनसीआरटीसी इस प्रतियोगिता के लिए आम लोगों के साथ साथ उत्साही फोटोग्राफरों को आरआरटीएस के विभिन्न पहलुओं को उनके अद्वितीय दृष्टिकोण के माध्यम से चित्रित करने के लिए रैपिड में यात्रा अनुभव आमंत्रित करने के साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता दिखाने का मंच भी प्रदान करेगा। रैपिड अधिकारियों के अनुसार प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
अव्वल आई तस्वीरों को विभिन्न आरआरअीएस स्टेशनों के अलावा एनसीआरटीसी के कॉरपोरेट कार्यालय, प्रदर्शनियों एवं अन्य संभावित प्लेटफॉर्म पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभागियों द्वारा खींची गर्इं तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा सकता है। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार कोईभी प्रतियोगी सुबह या शाम कभी भी स्टेशन में यात्रियों की भीड़ से लेकर किसी भी ऐसे यारगार मंजर को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं जो दूसरे लोगों केलिए भी खास हो।
रैपिड की सेवाएं आज 8 नहीं 11 बजे से मिलेंगी
रैपिड ट्रेन की सेवाएं रविवार को सुबह 8 बजे के स्थान पर 11 बजे से प्रारम्भ होंगी। उक्त जानकारी देते हुए एनसीआरटीसी के प्रेस प्रक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए हेल्प लाइन नम्बर 08069651515 भी जारी किया गया है। कोई भी यात्री इस नम्बर पर जानकारी हासिल कर सकता है।