- लोगों ने चालक को बचाया, निगम के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर नारेबाजी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एनएस कालेज के पीछे सुभाषनगर जाने वाले मार्ग पर मोहनपुरी में दीवार टूटी होने के कारण बारिश की फिसलन में असंतुलित हुई कार नाले में जा गिरी। कार चालक को लोगों ने किसी प्रकार बाहर निकाला, जबकि कार को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इस बीच मौके पर पहुंचे पार्षद पवन चौधरी ने नाले में गिरी कार पर चढ़कर ही नारेबाजी शुरू कर दी। वहां जमा लोगों ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए।
बुढ़ाना गेट पर दुकान करने वाले मशहूर हलवाई लाला खेमचन्द के पौत्र आकाश पुत्र श्याम कुमार अपनी मारुति कार लेकर दुकान पर काम करने वाले कारीगर को सुभाषनगर नाले वाले मार्ग से होते हुए मोहनपुरी में छोड़ने के लिए गए थे। कारीगर को छोड़कर चलते समय जिस समय आकाश कार को बैक करने लगे, नाले की दीवार टूटी होने और बारिश के दौरान फिसलन के चलते कार नाले में गिरती चली गई।
कार में पानी भरते देख आकाश ने किसी प्रकार शीशा खोला, और ऊपर चढ़कर लोगों को मदद के लिए पुकारा। इस बीच क्षेत्रीय पार्षद पवन चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से एक डंडे के सहारे आकाश को बाहर निकालते हुए उसकी जान बचाई। इस हादसे के पीछे क्षेत्रीय लोग नगर निगम को दोषी ठहराते हुए बताया कि नाले की दीवार निर्माण के कुछ समय बाद ही गिर गई थी।
जिसके बारे में कई बार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद आज तक इसकी मरम्मत का काम नहीं कराया जा सका है। पार्षद पवन चौधरी ने लोगों के साथ नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि वे कई बार इस टूटी हुई दीवार के बारे में अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करा चुके हैं। लेकिन नगर निगम के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
इस घटना के बारे में नगर निगम की टीम को भी सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया, जिसने पहले जेसीबी की मदद से कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी। बाद में टीम के साथ मौके पर पहुंचे अधीशासी अभियंता अमित शर्मा ने एनसीआरटीसी के अधिकारियों से बात करते हुए उनसे क्रेन भेजने की मदद मांगी।
शाम तक के्रन भेजकर कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। अमित शर्मा ने बताया कि एनसीआरटीसी की मदद से मिली के्रन की बैल्ट से कार को बांधकर निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पार्षद ने किया भूख हड़ताल का ऐलान
मेरठ: वार्ड-29 के पार्षद पवन चौधरी ने रविवार को मोहनपुरी में नाले में कार गिर जाने की घटना के लिए नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार से नगर आयुक्त कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है। एक बयान में पवन चौधरी ने कहा कि वे सोमवार से नगर आयुक्त के कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। और जब तक वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, भूख हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि सोमवार सुबह 10:30 बजे नगर निगम पहुंचकर सहयोग करें।