जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: देशभर में किसी कानून के विरोध में लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसमें कि दिल्ली के चारों ओर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से जल्द से जल्द कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी किसान कृषि कानून के समर्थन में भी आने लगे हैं।
जिस का नजारा मंगलवार को कमिश्नरी चौराहे पर देखने को मिला। रोहता रोड के अजय और लोकेंद्र नाम के दो किसान मैं भी किसान हूं बैनर को लेकर आए। इसमें लिखा था किसी कानून का मैं समर्थन करता हूं। जनवाणी से विशेष बातचीत में किसानों ने कहा कि अभी तक फसल देने में वह मोलभाव नहीं कर पाते थे, लेकिन अब कानून के बाद व्यापारी उनसे फसल खरीदेगा।
वह मोलभाव करते हुए अपनी फसल को अच्छे रेट में देंगे। उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहां की देशभर के किसान इस कानून के समर्थन में ही जभी तक अपने घर में बैठे हुए हैं। हालांकि उन्होंने भी कहा कि एमएसपी को लेकर नीति निर्धारित होनी चाहिए।