जनवाणी संवाददाता, मेरठ।
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मई व जून 2021 को प्रत्येक कार्ड धारक को सरकारी राशन की दुकान से 02-02 बार राशन का वितरण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि प्रथम वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं व 02 किलो चावल क्रमश रूपये 02 व रूपये 03 प्रति किलो की दर से वितरण किया जायेगा तथा दूसरा वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं व 02 किलो चावल निशुल्क वितरित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि प्रत्येक कार्डधारक को 02 बार राशन का वितरण सरकारी राशन की दुकान (एफपीओ) से किया जायेगा।