जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में नासिक पुत्र रियाज निवासी सराय बलिन कैरम बोर्ड की फैक्ट्री है। जिसमें लाखों रुपये का सामान था और ये भी बताया कि करीब आठ बजे फैक्ट्री बंद कर घर सराय बहलीम गया था। थोड़ी देर बाद मोहल्ले के किसी युवक ने सूचना दी कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी है।
मौके पर मौजूद राशिद अंसारी पार्षद ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने कई घंटे के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ये भी बताया कि फैक्ट्री में बेसमेंट भी बना हुआ है। जिसमें काफी माल तैयार हुआ रखा था।
फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में भी आग लग गई थी। जिसकी आवाज सुनकर पड़ोस के रहने वाले लोग में दहशत का माहौल बना हुआ था। जिसके बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। आग की घटना से फैक्ट्री मालिक की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया।