- 500 ग्राम चरस व 1100 ग्राम गांजा किया बरामद
जनवाणी संवाददाता |
नगीना: नगीना पुलिस टीम ने ग्राम कस्बा कोटरा के जंगल में दबिश देकर थाने से वांछित चल रहे 15-15 हजार के इनामी दो बदमाशों को तमंचे, चरस व गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान कर दिया।
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगीना सुमित शुक्ला के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अजय कुमार व योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सतनाम सिंह, मोहित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अतीक उर्फ बोनी पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला कस्बा व थाना किरतपुर तथा सानू उर्फ गोल्टा निवासी मोहल्ला मनिहारी सराय थाना नगीना को शनिवार को कस्बा कोटरा के जंगल में दबिश देकर एक अदद तमंचा 12 बोर, एक तंमचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 500 ग्राम चरस व 1100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। दोनों ही अभियुक्तों पर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था।
अतीक उर्फ बोनी पुत्र शफीक पर थाना किरतपुर व नगीना में डेढ़ दर्जन से अधिक गुंडा एक्ट, गोवध अधिनियम, गैंगेस्टर सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं तथा सानू उर्फ गोल्टा पर दो दर्जन के करीब नगीना सहित अन्य थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश कर दिया है।