Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurचर्चा का बाजार गर्म: निलंबित डीएसपी के घर सीबीआई का छापा, अधिकारी...

चर्चा का बाजार गर्म: निलंबित डीएसपी के घर सीबीआई का छापा, अधिकारी मौन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: बैंक फ्रॉड मामले में निजी कम्पनियों से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित हुए सीबीआई एकेडमी गाजियाबाद के डीएसपी राजीव ऋषि के देवबंद स्थित आवास पर बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी करते हुए घर का एक-एक कोना छाना।

छापेमारी के दौरान टीम के हाथ क्या लगा इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। हालांकि चर्चा है कि टीम रिश्वत में ली गई लाखों रुपये की रकम ढूंडने के लिए देवबंद पहुंची थी।

बुधवार की सुबह देवबंद पहुंची सीबीआई (केंद्रीय जांच एजेंसी) की टीम द्वारा नगर के रेलवे रोड स्थित पंजाबी कालोनी निवासी सीबीआई के निलंबित डीएसपी राजीव ऋषि के आवास पर छापेमारी करने की सूचना से नगर में चचार्ओं का बाजार गर्म हो गया।

हालांकि देवबंद पहुंची सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस और पत्रकारों से दूरी बनाए रखी और छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, स्थानीय पुलिस अधिकारी भी छापेमारी का कारण पता न होने की बात कह रहे हैं। जबकि सूत्रों का कहना है कि बैंक फॉड मामले में रिश्वत लेकर सूचनाए लीक करने के आरोप में निलंबित हुए डीएसपी राजीव ऋषि के यहां रिश्वत की रकम ढूंडने के लिए सीबीआई ने छापेमारी की है।

हालांकि छापेमारी के दौरान रकम बरामद हुई है या नहीं इसका पता नहीं चल सका है। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

दिल्ली, ग्रेटर नोएडा समेत दर्जन भर से अधिक स्थानों पर हो चुकी है छापेमारी

दो साल पूर्व तीन निजी कम्पनियों द्वारा कई बैंकों से फ्रॉड कर लोन लेने का मामला सामने आया था। वर्ष २०१८ में इन तीनों कंपनियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है। इसी मामले में कुछ दिन पूर्व ही सीबीआइ ने दिल्ली, ग्रेटर नोएडा समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी।

बताया जाता है कि इसी छापेमारी के दौरान सीबीआई के डीएसपी राजीव ऋषि का नाम सामने आया था। जिसके बाद डीएसपी पर कार्रवाई हेतु मंत्रालय को पत्र लिखा गया था। इसी के आधार पर डीएसपी राजीव ऋषि को निलंबित किया गया है। इस मामले में सीबीआई इंस्पेक्टर समेत कई और लोगों पर भी गाज गिर चुकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments