- सभी अधिकारी जनता और जनप्रतिनिधियों का फोन अवश्य उठाये
- 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की सैम्पलिंग कराने के निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जनपदीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें। सभी अधिकारी जनता व जनप्रतिनिधियो का फोन अवश्य उठाये। उन्होंने 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की सैंपलिंग कराने के निर्देश दिये।
विकास भवन सभागार में निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर लोक निर्माण विभाग व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए निर्देशित किया तथा मानकों के अनुपालन की आख्या देने के लिए कहा।
उन्होंने सांसद की अध्यक्षता में आगामी शनिवार को लोक निर्माण विभाग, एमडीए, गन्ना, नगर निगम, सिंचाई विभागों द्वारा बनायी जा रही सभी सड़को की पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से समीक्षा करने व प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा करने के लिए कहा। सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है, इसलिए जहां मरम्मत की आवश्यकता है।
वहां मरम्मत करवायी जाये तथा जहां नई सड़क बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रुपये 50 लाख से ऊपर के कार्य जो निर्माणाधीन है तथा जो पूर्ण हो चुके हैं, उनकी सैम्पलिंग कराकर गुणवत्ता की जांच करायी जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस सहायता से अतिक्रमण हटाया जाये। बैठक में सेतु निगम के अधिकारी ने बताया कि गंगा नदी का पुल 15 मार्च तक हैंडओवर कर दिया जायेगा।
सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने जल संरक्षण व जल संवर्द्धन की आवश्यकता पर जोर दिया व तालाबों को ठीक कराने के लिए कहा। विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी ने कहा कि शाहजहांपुर में विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए वन निगम द्वारा पेड़ों की नीलामी करायी जानी है।
विधायक दक्षिण सोमेन्द्र तोमर ने पराग डेरी की जांच कराने व इनर रिंग रोड बनाने की मांग की। डीएम के. बालाजी ने बताया कि जनपद में रुपये 50 लाख से अधिक की 64 परियोजनाएं है तथा सात कार्यदायीं संस्था है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा तथा प्रत्येक कार्य समय से पूर्ण हो इस पर जोर दिया जायेगा। नगरायुक्त मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में करीब 3200 सफाई कर्मचारी है।
नालों की सफाई करायी जा रही है। मार्केट में रात्रि सफाई अभियान शुरू किया गया है। जनपद में दो लेडीज पार्क स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें से एक रुपये 40 लाख का है, जिस पर कार्य शुरू हो गया है तथा दूसरा रुपये एक करोड़ का है। जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गयी है।