- पीएचसी,सीएचसी, नेत्र चिकित्सालय में व्यवस्थाएं देखी, आवश्यक निर्देश दिए
- पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 1800 लोगों को लगेगी वैक्सीन
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: कोविड 19 की वैक्सीनिशेन से पहले नगर के सरकारी अस्पतालों में किए गए पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का सीडीओ एसीएमओ व एसडीएम ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीडीओ व एसडीएम ने नगर के पीएचसी, सीएचसी व लालाभोजाराम नेत्र चिकित्सालय में पहुंच कर वैक्सीनिशेन की तैयारियों के संबंध में अस्पताल के प्रभारियों से जानकारी ली।
सोमवार को नजीबाबाद में कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए तीन सेशन में माक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम सेशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, द्वितीय सेशन में लाला भोजाराम नेत्र चिकित्सालय तथा तीसरे सेशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर में माकड्रिल का आयोजन किया गया।
इस माक ड्रिल के दौरान सीडीओ केपी सिंह,एसीएमओ बीएस रावत तथा एसडीएम नजीबाबाद बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. शील गौतम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. फैज हैदर से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ किए जाने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह परख लेने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने लाला भोजा राम नेत्र चिकित्सालय में भी तैयारियों का निरीक्षण किया। सीडीओ केपी सिंह ने वैक्सीनेशन के लिए बनाए तीनों कक्षों, एक बेसिक रूम, वैक्सीनेशन रूम तथा आब्जर्वेशन रूम का भी निरीक्षण किया और उनमें कुछ सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियों ने माक ड्रिल को सही पाते हुए संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान आला अधिकारियों ने पीएचसी प्रभारी डा. फैज हैदर व क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कुछ सावधानियां बरतने के विषय में जानकारियां दी। डा.फैज हैदर ने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान दो गज की दूरी रखना, सभी लोगो मास्क लगाना अनिवार्य होगा, वैक्सीन के बाद कोविड की दो डोज लगाई जाएंगी।
पहली डोज दिए जाने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी। प्रथम चरण के वैक्सीनेशन में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों में सरकारी व प्राइवेट दोनों को मिलाकर क्षेत्र के 1800 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस दौरान लाला भोजाराम नेत्र चिकित्सालय प्रभारी पंकज विश्नोई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी व नोडल अधिकारी कोरोना डाक्टर फैज हैदर के साथ डा. अरुणिमा सक्सेना, डा. पूर्णिमा चौधरी, डाक्टर कौनैन अली, डाक्टर सुशील, नीरज चौहान, अनिल कौशिक, बृजेश कुमार, अभिषेक त्यागी, निपेंद्र, मौहम्मद सलीम, मौहम्मद अनीस, मुकेश, विशाल, मौहम्मद सोहेल आदि स्टाफ मौजूद रहा।
इस मौके पर सीडीओ केपी सिंह ने बताया कि वैक्सीनिशेन से पहले व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया ताकि वैक्सीनिेशन के समय कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो। वहीं प्रभारी डा.फैज हैदर ने बताया कि अभी वैक्सीनिशेन के संबंध में कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है, परंतु अभी केवल वैक्सीन मिलने से पहले पूर्वाभ्यास किया है जो सफल रहा है।