- सीएचसी व पीएचसी पर चार यूनिटों में 60 स्वास्थ्य कर्मियों का किया गया ड्राई रन
जनवाणी ब्यूरो |
नूरपुर: कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर ड्राई रन का आयोजन किया गया। चार यूनिटों में 60 स्वास्थय कर्मियों का ड्राई रन किया गया।
सरकार द्वारा आगामी 16 जनवरी से कोरोना की वैक्सीनेशन की घोषणा के साथ ही स्वास्थय विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए सोमवार को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर ड्राई रन का आयोजन किया गया।
ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन प्रक्रिया को पूर्ण रूप से कॉपी किया गया। प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के प्रभारी चिक्तिसाधिकारी डा. अजय कुमार गंधर्व ने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र से सीएचसी के लिए वैक्सीन वैन को कड़ी सुरक्षा में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर एक तथा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर तीन यूनिट बनाई गई है।
ड्राई रन के दौरान डा. अजय कुमार गंधर्व, फार्मेसिस्ट इमरान अहमद, फार्मेसिस्ट विक्रांत कुमार तथा स्वास्थय कर्मी मोहित भारद्वाज आदि उपस्थित रहें।