Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatसंभव अभियान में अच्छा कार्य करने पर सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मानित

संभव अभियान में अच्छा कार्य करने पर सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मानित

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: विकास भवन सभागार में संभव अभियान के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने अच्छा कार्य करने वाली सभी सीडीपीओ व 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कार व प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया और सभी से इसी तरह आगे भी कार्य करने का आह्वान किया।

विकास भवन सभागार में संभव अभियान के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को डीएम राजकमल यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रेय द्वारा बताया कि कार्यक्रम तीन माह चलाया गया, जिसमें जुलाई माह को मातृ पोषण, अगस्त माह को प्रथम हजार दिवस, सितम्बर माह को बाल पोषण के रूप में मनाया गया। इसमें चिन्हित 128 बच्चों में से 46 बच्चों में सुधार किया गया।

82 अवशेष है एवं चिन्हित 458 बच्चों में से 86 बच्चों में सुधार किया गया और 372 बच्चें अवशेष है। डीएम राजकमल यादव ने विभाग के कार्यों की प्रशंसा की एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा खाद्यान्न का वितरण एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन और गृह भरमण पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से करने की अपेक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी रणजीत सिंह द्वारा स्वयं सहायता समूह के सहयोग से खाद्यान्न वितरण समस्या का निदान करने हेतु सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर के महत्व पर जोर दिया गया।

डीएम ने संभव अभियान में अच्छे कार्य करने वाली सीडीपीओ शारदा, शीतल वर्मा, जानकी देवी, मुमताज रिजवी, रीता देवी, अलका रानी एवं 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा. दिनेश कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम बीबी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल ढाका, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौहम्मद तारिक, जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments