नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इस यूपीएससी सीडीएस भर्ती 2023 के तहत कुल 341 रिक्तियां हैं, जिनमें 100 पद इंडियन मिलिट्री अकैडमी (IMA), 22 पद इंडियन नवल अकैडमी (INA), 32 पद इंडियन एयर फोर्स, 170 पद ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (OTA) तथा 17 पद OTA वीमेन के शामिल हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 जून 2023 तक है।
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2023 के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सम्बंधित विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा: अभ्यर्थी का 1 जुलाई, 2024 को 20 से 24 वर्ष अर्थात 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2004 के बाद का जन्म नहीं हुआ हो।
वैवाहिक स्थिति: उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए।
राष्ट्रीयता: अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो।
चयन प्रक्रिया: इस UPSC सीडीएस भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (साक्षात्कार) के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: सभी आवेदकों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग) अथवा ऑफलाइन माध्यम से किसी भी एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर जमा करना होगा।
सामान्य/ ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 200/-
एससी/एसटी एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए- कोई शुल्क नहीं
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
इसके पश्चात आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
अब आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।