Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

मेपल्स एकेडमी में क्रिसमस-डे और अटल की जयंती मनाई

  • एसवीएम इंटर कालेज में अटल, मदनमोहन जयंती मनाई

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: मेपल्स एकेडमी में जहां क्रिसमस-डे और भूतपूर्व प्रधानमंत्री दिवगंत अटल विहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई, वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गीता जयंती, अटल जयंती तथा पं. मदनमोहन मालवीय जयन्ती मनाई गई।

गुरुवार को सहारनपुर रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में विद्यालय के प्रबंधक मुकेश संगल, चेयरमैन विपिन संगल तथा प्रधानाचार्य डा. उत्तम सिंह ने क्रिसमस-डे तथा अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. उत्तम सिंह ने बताया कि क्रिसमस को लोग प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। प्रभु यीशु ने दुनिया को दया, अहिंसा और करूणा का संदेश दिया था। वहीं भूतपूर्व प्रधानमंत्री दिवगंत अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर प्रधानाचार्य के द्वारा उनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण अंशों पर प्रकाश डालकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गये।

दूसरी ओर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गीता जयंती, अटल जयंती तथा पं. मदनमोहन मालवीय जयन्ती कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने की। मोहरसिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ गीता का संदेश देते हुए श्रीकृष्ण, अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन तथा सरस्वती वन्दना से हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के आचार्य प्रीतम सिंह प्रीतम ने गीता के सार के महत्व को श्लोकों का वाचन करके अर्थ सहित समझाया। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री बने तथा देश सेवा की। उसी प्रकार पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना करके शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य मलूक चंद, आचार्य नीटू कश्यप, मोहर सिंह, अशोक कुमार, सुखदेव सैनी, महेन्द्र सिंह, अंकुर कुमार, प्रदीप कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, मधुबन शर्मा सहित समस्त आचार्य उपस्थित रहे ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...

नेचुरल और बेहतरीन एक्टर हैं नाना पाटेकर

सुभाष शिरढोनकर ये बात बताने या फिर दोहराने की कतई...
spot_imgspot_img