Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

‘भाबीजी घर पर हैं‘ मना रहा है दोगुना जश्न

 

Senayvani 24


एण्डटीवी के कल्ट-कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के लिए यह दोहरा जश्न मनाने का मौका है। इस शो ने न सिर्फ 1800 एपिसोड्स पूरे पर एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है, बल्कि इसके प्रोड्यूसर संजय कोहली को बेहतरीन हास्य से भरपूर एक मनोरंजक कॉमेडी सीरियल बनाने में उनके बेमिसाल योगदान के लिये वर्ल्ड बुक आॅफ रेकर्ड्स, लंदन द्वारा सम्मानित भी किया गया है। वर्ल्ड बुक आॅफ रेकार्ड्स पर अपने विचार रखते हुये प्रोड्यूसर संजय कोहली, जो एडिट प्रोड्क्शन्स में प्रोड्यूसर हैं|

साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है

https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation

और जिन्हें ‘द किंग आॅफ कॉमेडी’ भी कहा जाता है, ने कहा, ‘मनोरंजन उद्योग में मेरे योगदान को सम्मानित करने के लिए मैं वर्ल्ड बुक आॅफ रेकार्ड्स का आभारी हूं। मैं यह सम्मान मेरी पूरी टीम और उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने हमारे सफर में अपना योगदान दिया। हमें खुशी है कि हम अपने शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के माध्यम से हमारे दर्शकों के जीवन में खुशी और आनंद लाने में सक्षम हो पाए। यह एक कल्ट शो है और पिछले कई सालों से लगातार दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है।

अपनी बेमिसाल कॉमेडी से लोगों की जिंदगी में खुशियां लेकर आने वाले किसी भी शो के लिए हर दिन जश्न की तरह है। लेकिन इस तरह के पल बेहद खास होते हैं, क्योंकि यह दर्शकों के लिये कुछ अच्छा और मनोरंजक लेकर आने के हमारे विश्वास को और भी मजबूत बनाते हैं।’

आसिफ शेख ने कहा, ‘भाबीजी घर पर हैं’ के कलाकारों में शामिल होना, मेरी जिंदगी का एक सबसे अच्छा निर्णय था। इस शो ने मुझे घर-घर में पहचान दिलाई और साथ ही मुझे कई लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरने का भी मौका दिया, जो मेरे लिये सबसे ज्यादा मायने रखता है। हमारे शो ने हाल ही में सात साल पूरे किए हैं। इस शो के 1800 एपिसोड्स पूरे करना और वर्ल्ड बुक आॅफ रेकार्ड्स, लंदन द्वारा संजय जी को सम्मानित किया जाना हमारे लिए दोगुना जश्न मनाने का मौका लेकर आया है।

यह हम सभी के लिये एक बहुत बड़ी बात है। मैं संजय जी को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने हमें यह शो दिया और इसे भारत का एक पसंदीदा कॉमेडी शो बना दिया। मेरी तरफ से सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों को भी बहुत-बहुत शुभकामनायें, जो इस शो को कामयाब बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और हम पर प्यार बरसाने वाले दर्शकों का भी तहेदिल से आभार।’


janwani address 195

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img