- सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस चालक को आयी गुम चोटें, तहरीर दी
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: नजीबाबाद-नगीना वाया बुंदकी मार्ग पर एक सीमेंट से भरा ट्रक डम्फर की साइड लगने से छोइया नदी पर बनी पुलिया से नीचे गिर कर पलट गया। ट्रक के चालक को गुम चोटें आयी हैं।
चालक ने पुलिस को तहरीर दे दी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ट्रक को क्रेन से निकलवाया। ट्रक में रखे सीमेंट का काफी नुकसान हो गया।
नजीबाबाद से वाया बुंदकी नगीना जा रहा ट्रक संख्या यूपी 22 टी-4739 मार्ग पर छोइया नदी के ऊपर बनी बिना साइड वाली संकरी पुलिया नीचे नदी में गिरकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक सरदार अमरजीत सिंह पुत्र सरदार बचन सिंह निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर को गुम चोटे आयी हैं।
चालक अमरजीत ने बताया कि उसके ट्रक को तेज गति से दौड़ते डम्फर ने साइड मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर सीमेंट से भरा ट्रक नदी में गिर गया। उक्त स्थान पर छोइया नदी पर काफी संकरा पुरानी पुलिया बनी हुयी है।
साथ ही उक्त पुलिया की साइड में भी रोक को कोई दीवार नहीं बनी हुयी है और न ही वहां कोई जाल आदि लगा हुआ है। अमरजीत सिंह ने बताया कि वह उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र के भगवानपुर से ट्रक में सीमेंट भरकर हल्द्वानी के लिए जा रहा था।
दुर्घटना की सूचना पर एसआई प्रवीण सिंह तेवतिया मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। चालक अमरजीत की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है। बता दे इस पुलिया पर बीते दिनों एक कार भी अनियंत्रित हो कर गिर गयी थी जिसमे चालक की मौत हो गयी थी। उसके बाद भी इस मार्ग पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी है।