जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: केंद्र व सरकार द्वारा भले ही वैक्सीनेशन को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हो, उसके बावजूद भी मलिन बस्तियों में वैक्सीनेशन को लेकर विशेष जागरूकता नहीं दिखाई दे रही है। जिसके कारण वैक्सीनेशन 10% तक हुई है। इसी को लेकर जनवाणी की टीम ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष र्केद्रीय राज्यमंत्री डा लोकेश प्रजापति से खास बातचीत की।
जिसमें उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मलिन बस्तियों एवं सीएचसी व पीएचसी को गोद लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग से संबंधित लोगों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि सभी लोगों को लाभ मिल सके।
बता दें कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति भाजपा नेता नरेंद्र राष्ट्रवादी के निवास पर पहुंचे थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए दैनिक जनवाणी समाचार पत्र देखें।