- सूचना के 45 मिनट बाद देरी से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, आग पर पाया का काबू
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हापुड़ अड्डा स्थित मुस्कान अस्पताल के बगल में स्थित चाय चस्का पर शुक्रवार रात एक बजे के करीब लगी आग से दुकान जलकर खाक हो गई। आग के कारण अस्पताल की डायलेसिस यूनिट भी जल गई। जिस वक्त आग लगी उस वक्त अस्पताल में ज्यादा मरीज नही थे। फायर बिग्रेड की गाड़ियां सूचना देने के 45 मिनट देर से पहुंची। बाद में आग पर काबू पाया जा सका।
मुस्कान अस्पताल के बगल में शोएब ने चाय चस्का नाम से दुकान खोली हुई है। इसमें चाय नमकीन आदि मिलता है। बांस की बनी दुकान पर प्लास्टिक की शीट से छत बनाई गई है। रात एक बजे के करीब शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इससे हापुड़ अड्डे पर भगदड़ मच गई। लोग आग बुझाने के लिये भागे। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी करीब 45 मिनट बाद पहुंची तब तक दुकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गई थी।
आग ने अस्पताल के बाहरी हिस्से में स्थित डायलेसिस यूनिट में रखे उपकरण और अन्य सामान को चपेट में लेकर जला दिया। अस्पताल के मालिक इमरान सिद्दकी ने बताया कि आग के कारण डायलेसिस यूनिट नष्ट हुई है। अस्पताल में लगे फायर उपकरण से आग पर काबू पाया गया था। किस्मत अच्छी थी कि आग के वक्त कोई मरीज नहीं था, वो अस्पताल के दूसरे साइड में थे।