Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

चेयरपर्सन पति ने ईओ से की मारपीट, रिवाल्वर छीना

  • नगर पंचायत कार्यालय पर तैनात सफाई कर्मचारियों की वेतन कटौती का आरोप
  • चेयरमैन पति सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ दी तहरीर

जनवाणी संवाददाता |

जानी खुर्द: मंगलवार शाम नगर पंचायत कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों के वेतन कटौती के आरोप को लेकर नगर चेयरमैन पति व दर्जनभर सर्मथकों ने अधीशासी अधिकारी से मारपीट कर रिवाल्वर, मोबाइल व नकदी आदि लूट की घटना को अजांम दिया। अधीशासी अधिकारी सिवालखास ने चेयरमैन पति सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है।

नगर पंचायत सिवालखास में कुछ व्यक्ति सफाई कर्मचारी के पद पर संविदा पर रखे गये हैं। जिनमें कल्लू, पवन, मुकरी, आकाश आदि महिला सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनके वेतन में जानबूझकर कटौती की जा रही है। सफाई कर्मचारी पूरा वेतन न मिलने की शिकायत को लेकर मंगलवार शाम साढ़े चार बजे नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और वेतन 10 हजार की जगह कम वेतन खाते में पहुंचने की शिकायत की।

जिस पर सफाई कर्मचारियों के सर्मथन में कस्बे के चेयरमैन पति गुलजार भी भाई व दर्जन भर सर्मथकों के साथ करीब पांच बजे कार्यालय पहुंचे और नगर के अधीशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार से वेतन कम मिलने की शिकायत की। संविदा कर्मचारियों के वेतन को लेकर चेयरमैन पति गुलजार व उसके सर्मथकों की अधीशासी अधिकारी शैलेंद्र से तीखी नोकझोंक हो गयी।

आरोप है कि चेयरमैन पति गुलजार व उसके सर्मथकों ने ईओ शैलेंद्र की रिवाल्वर छीनकर उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। अधीशासी अधिकारी शैलेंद्र का आरोप ये भी है कि उनकी रिवाल्वर, मोबाइल व 10 हजार रुपये की नकदी भी लूटी गयी है। अधीशासी अधिकारी शैलेंद्र को पिटता देख कार्यालय से नगर पंचायत पर तैनात कुछ कर्मचारी मौके की ओर दौडेÞ।

वहीं, आरोप है कि चेयरमैन पति गुलजार व उसके सर्मथकों ने उनके साथ भी मारपीट की। अधीशासी अधिकारी शैलेंद्र ने थाने पहुंचकर घटना की लिखित जानकारी व तहरीर पुलिस में दी। थाना पुलिस ने घायल अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र की डाक्टरी के लिए सीएचसी पांचली भेजा और घटना की जांच में जुट गयी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।

वहीं, इस संबंध में अधीशासी अधिकारी, शैलेंद्र कुमार का कहना है कि सिवालखास चेयरमैन पति गुलजार अपने दर्जन भर सर्मथको के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर रिवाल्वर छीनकर जान से मारने का प्रयास किया।

उधर, चेयरमैन पति गुलजार अहमद का कहना है कि अधीशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार के सभी आरोप गलत हैं। उनकी संविदा सफाई कर्मचारी के वेतन को लेकर कहासुनी हुई थी।

विवाह समारोह में फोटोग्राफर और साथी से मारपीट, कैमरा तोड़ा

फाजलपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र पुरुषोत्तम ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक की बरात अलीगढ़ गई थी। बरात में नाच गाने के दौरान फोटो खिंचवाने को लेकर दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

पीड़ित फोटोग्राफर ने उनके फोटो खींच दिए। पीड़ित का आरोप है कि कुछ देर बाद आधा दर्जन से ज्यादा दुल्हन पक्ष के आरोपियों ने उसके व उसके साथी के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, आरोपियों ने पीड़ित का कैमरा भी तोड़ दिया। जब पीड़ित युवक ने दूल्हे पक्ष के लोगों से शिकायत की तो उन्होंने फोटोग्राफर को धमका दिया।

मंगलवार को पीड़ित युवक पीड़ित युवक के घर पहुंचा और अपने टूटे हुए कैमरे के मुआवजे की बात की। आरोपियों ने पीड़ित को धमका कर घर से बाहर भगा दिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उधार के पैसे मांगने पर बंधक बनाकर पीटा, टांग टूटी

कारोबार करने को उधार लिए रुपये मांगने पर पिता-पुत्रों ने पड़ोसी को बंधक बनाकर पीटा। जिससे पड़ोसी की टांग टूट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शाहजलां कॉलोनी के रहने वाले आसिफ पुत्र मुस्तफा ने बताया कि वह रस्सी बनाने का काम करता है। बताया कि पड़ोसी अखलाक भी रस्सी बनाने का ही काम करता है। अखलाक उससे कभी भी पैसे उधार में ले जाता था। कुछ दिनों पहले भी अखलाक ने उससे रस्सी बनाने की मशीन लाने को पैसे उधार लिए थे।

मंगलवार शाम को वह अखलाक के घर गया, जहां पर उसके बेटे अंसार, अरशद और अनस भी मौजूद थे। जब उसने अखलाक से पैसे मांगे तो वह लोग इधर-उधर की बातें करने लगे। जब उसने पैसों की सख्त जरुरत बताते हुए आज ही देने की बात की तो चारों पिता-पुत्रों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप था कि अखलाक ने उसके पैरों में डंडों से प्रहार कर उसे तोड़ दिया।

शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे बंधकमुक्त कराया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दें रही है।

खैरनगर में दो दुकानदारों में मारपीट, दांत तोड़ा

देहलीगेट थानांतर्गत खैरनगर और पूर्वा फैय्याज अली में आपसी झगड़े में तीन लोग घायल हो गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर आरोपी नहीं मिले। पहली घटना खैरनगर के तेली वाली गली में हुई। इंस्पेक्टर देहलीगेट ऋषिपाल सिंह ने बताया कि खैरनगर की तेली वाली गली में फुरकान और चांद खराद का काम करते है। इन दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है।

आरोप है मंगलवार को दोनों दुकानदारों के बीच कमेंट करने को लेकर झगड़ा हुआ और चांद ने फुरकान का दांत तोड़ दिया। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकि दोनों पक्ष मौके पर नहीं मिले। फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है। वहीं दूसरी घटना पूर्वा फैय्याज अली की है। आमिर पुत्र जुबैर का आरोप है कि जब्बार मोहल्ले में नशा और सुल्फा पीकर हंगामा करता है। घर के बाहर लड़को का जमावड़ा लेकर खड़ा रहता है और घर की महिलाओं पर बुरी नजर रखता है। जब आमिर स्कूटर से कहीं जा रहा था तभी उसको पकड़ कर पीेट दिया गया जिससे वो घायल हो गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img