जनवाणी संवाददाता |
रामराज: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर के जंगल मे छापेमारी कर जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि पुट्ठी इब्राहिमपुर के जंगल मे कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस ने बताए स्थान पर छापा मारा तो पुलिस को देख कुछ लोग जंगल मे भागने लगे, पुलिस ने घेराबन्दी कर चार लोगों को पकड़ लिया जबकि कुछ मौके से फरार हो गए। पुलिस को उनके पास से 3630 रुपए की नकदी ताश के पत्ते तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम फरियाद पुत्र फरीद निवासी पुट्ठी इब्राहिमपुर, जुल्फान पुत्र काले निवासी पुट्ठी इब्राहिमपुर, दीपक पुत्र ज्ञानसिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती बहसूमा मेरठ, खुसमीद पुत्र खुशी अहमद निवासी गांव शाहपुर थाना भेजपुर मुरादाबाद बताए। पुलिस ने चारों का चालान कर दिया है।