जनवाणी संवाददाता |
शामली: बुलंदशहर में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में शामली राइफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी एवं मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया।
जीरोकूल शूटिंग अकेडमी बुलंदशहर में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित तृतीय सौरव चौधरी मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में शामली राइफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाज वंश चौधरी ने एयर पिस्टल वर्ग में चैम्पियन आॅफ चैम्पियंस का खिताब जीतकर 5100 रुपये नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं द्वितीय स्थान पर जतिन निर्वाल रहे जिनको 3100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
एयर राईफल आईएसएसएफ वर्ग में पीयूष शर्मा ने 596/600 स्कोर के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य तथा विक्रांत सरोहा के साथ टीम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एयर पिस्टल आईएसएसएफ टीम वर्ग में अभिषेक तोमर, सौरभ चौधरी तथा मंटु सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि 6 मार्च से अंतरराष्ट्रीय ट्रायल के लिए भोपाल (मध्य प्रदेश) जा रहे खिलाड़ियों को भी डीएम ने शुभाकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव, विनोद अरोड़ा, सन्नी निर्वाल आदि उपस्थित रहे।