Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

10वी-12वीं के परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किए हैं। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय भी इसके लिए निर्देश पहुंच गए हैं। निर्देशानुसार बोर्ड वर्ष 2022 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च में आयोजित कराने की तैयारी में लग चुका है।

इस संबंध में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं परीक्षा का पैटर्न भी बदला गया है। अब 2022 की परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को तीन बार प्रायोगिक परीक्षा देनी होगी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में सर्वाधिक परेशानी प्रैक्टिल परीक्षा और उसके नंबरों को लेकर हुई थी। जिस कारण परीक्षा परिणाम में देरी तो हुई ही साथ ही इसको लेकर काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा था। इसी परेशानी से बचने के लिए इस बार होम एक्जाम और बोर्ड एक्जाम में कई तरह के अहम् बदलाव किए हैं।

नवंबर के तीसरे सप्ताह में अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा होगी जो कि मासिक शैक्षिक पंचांग में 15 नवंबर तक सभी विषयों के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक छात्र-छात्राओं के प्राप्तांक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

कक्षा नौवीं से 12वीं तक सभी कक्षाओं में ऑनलाइन व ऑफलाइन  शिक्षण कार्य पूरा किया जाएगा। प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा और कक्षा नौवीं व 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगी। प्री बोर्ड और वार्षिक गृह परीक्षा के प्राप्तांक फरवरी के तीसरे सप्ताह में वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

70 फीसदी कोर्स पर ही होगी 2022 की परीक्षा

2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 70 प्रतिशत कोर्स के आधार पर कराए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पूरे 100 फीसदी पाठ्यक्रम की बजाय 70 प्रतिशत की ही परीक्षा लेने की तैयारी है। बोर्ड ने पिछले साल भी 20 जुलाई को 70 प्रतिशत के आधार पर कोर्स जारी किया था।

उसके आधार पर परीक्षाएं होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षाएं निरस्त करनी पड़ गई। क्षेत्रीय बोर्ड सचिव राणा सहस्त्राशु सुमन ने बताया कि बोर्ड परीक्षा मार्च में कराने का समय तय किया गया है।

परीक्षा 70 फीसद पाठयक्रम के आधार पर ही होगी। प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगी। शासन से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार शैक्षणित कार्य तेजी से चल रहा है

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, डीआरजी की संयुक्त टीम को सफलता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा...

Delhi News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, एसी गैस लीक होने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके...

Latest Job: ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका, 57 पदों पर निकली वैकेंसी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img