बागपत ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में पांच करोड़ के प्रस्ताव किए पारित
मुख्य संवाददाता |
बागपत: बागपत ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुर्जर ने ब्लॉक परिसर में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह व पूर्व मंत्री राजेश पायलट की प्रतिमाएं लगाएंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में पांच करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए हैं। दोनों प्रतिमाएं लगाने के प्रस्ताव पर बैठक में मुहर लगाने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र के विकास में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बागपत ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पांच करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर मुहर लगी। प्रमुख ने कहा कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्य चल रहे हैं।
विकास में कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा चर्चा करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के जीवन पर प्रकाश डाला। बैठक में कहा गया कि जिले के किसी भी सरकारी कार्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा न होना खेदजनक है।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह गांव, गरीब, किसान, मजदूरों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं। हमेशा उन्होंने देश की तरक्की के लिए कदम बढ़ाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट एक किसान परिवार में पैदा हुए और राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया।
उन्होंने किसानों के लिए हमेशा कार्य किया। ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुर्जर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह व राजेश पायलट की प्रतिमाओं को ब्लॉक परिसर में स्थापित कराया जाएगा। जिससे किसान, मजदूर, युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी। प्रमुख के प्रतिमा प्रस्ताव रखने के बाद सभी ने सहमति जताई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बैठक में रामपाल धामा, तुलसीराम, हरेंद्र प्रधान, दिनेश सिंह, मंगू, कमल सिंह, राजीव शर्मा, सीमा नैन, अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार, नवाब अली, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।
चुनाव तो खूब लड़े, लेकिन प्रतिमा का विचार नहीं किया
चौधरी चरण सिंह के नाम पर रालोद नेताओं व अन्य दलों के नेताओं ने वोटरों को साधने का प्रयास तो किया, लेकिन बागपत विधानसभा या सरकारी कार्यालयों के परिसर में प्रतिमा स्थापित कराने की किसी ने नहीं सोची। बागपत विधानसभा सीट पर कई बड़े चेहरे पूर्व में चुनाव लड़कर जा चुके हैं, लेकिन एक बार भी प्रतिमा लगाने की ओर कदम नहीं बढ़ाया। ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुर्जर ने इस ओर कदम बढ़ाया है और अब जल्द ही ब्लॉक परिसर में प्रतिमा नजर आएगी।