Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

Meerut News: सौरभ हत्याकांड में साहिल-मुस्कान के खिलाफ चार्जशीट तैयार, प्रेम प्रसंग में सौरभ राजूपत की हत्या को दिया गया था अंजाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुस्कान ने अपने पति मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या को अंजाम अपने प्रेमी साहिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग के चलते दिया था। पुलिस ने देशभर में चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोप पत्र अदालत में दाखिल करने की तैयारी कर ली है। अदालत में हत्याकांड को मजबूत साबित करने के लिए चार्जशीट में सौरभ राजपूत की हत्या का प्रमुख कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है ताकि तंत्र-मंत्र के कारण अदालत में केस कमजोर न पड़ जाए। दूसरी ओर, सोमवार के बाद कभी भी पुलिस चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है।

सौरभ राजूपत की हत्या को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ तीन मार्च को अंजाम दिया था। हत्या से पहले मुस्कान ने सौरभ को खाने में नशीली दवा मिलाकर खिलाई थी। सौरभ के बेहोश होने पर मुस्कान व साहिल ने पूर्व नियोजित ढंग से सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। फिर, सिर, दोनों हाथ तथा धड़ अलग किए। इसके बाद सीमेंट का घोल तैयार कर शव को नीले ड्रम में भर दिया गया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान-साहिल मनाली घूमने चले गए। 18 मार्च को हिमाचल प्रदेश से वापस आने के बाद मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तौगी को सौरभ राजपूत की हत्या की जानकारी दी थी।

इसके बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने सूचना पर नीले ड्रम से सौरभ राजपूत का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने मुस्कान-साहिल के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस को पूछताछ में मुस्कान-साहिल ने बताया था कि सौरभ की हत्या को तीन मार्च की रात अंजाम दिया गया था। सौरभ राजपूत हत्याकांड न केवल देशभर में चर्चित हुआ था, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लंबे समय तक काफी सुर्खियां में रहा।

सौरभ के लंदन में रहने पर जागा आठवीं का प्यार

पुलिस ने सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगभग 2000 पेज की चार्जशीट तैयार की है। जिसमें मुस्कान-साहिल के बयान के आधार पर खुलासा हुआ कि कक्षा आठवीं में वें साथ पढ़ते थे, तब से उनका प्यार था, लेकिन मुस्कान की शादी के बाद उस पर कुछ समय के लिए विराम लग गया। सौरभ मर्चेंट नेवी ऑफिसर की नौकरी के लिए लंदन में रहने के चलते एक बार फिर मुस्कान-साहिल की नजदीकियां बढ़ीं। जिस उन्होंने आजीवन साथ रहने के सब्जबाग देखते हुए सौरभ राजपूत को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई गई। जिसको सौरभ के लंदन से आने के बाद अंजाम दिया गया।

चश्मदीद तो नहीं, लेकिन गवाहों के बयान महत्वपूर्ण

सौरभ राजपूत हत्याकांड में कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। इसलिए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अदालत में केस को मजबूत बनाने के लिए फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के साथ-साथ गवाहों के बयानों को मजबूत तथा तथ्यात्मक बनाया है। चार्जशीट में पुलिस ने ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन, सीमेंट विक्रेता, सिंघल बर्तन विक्रेता तथा खैरनगर के उस मेडिकल स्टोर संचालक के बयान को प्रमुखता से शामिल किया है, जिसके यहां से मुस्कान ने नशीली दवा खरीदी थी। साथ ही, मकान मालिक ओमपाल तथा मनाली ले जाने वाले कैब ड्राइवर के बयान चार्जशीट में शामिल किए गए हैं।

घटनास्थल से जुटाए गए महत्वपूर्ण सुबूत

पुलिस ने घटनास्थल से कब्जे में लिया खून से सना सूटकेस और उसके अंदर मिला हड्डी का टुकड़ा, खून से सनी बेडशीट, नीला ड्रम, उस्तरा, चाकू, खून से सने गड्दे का हिस्सा आदि को सुबूत के तौर पर एकत्रित करते हुए उनका उलल्लेख चार्जशीट में दिखाया गया है। इसके अलावा मनाली जाने के लिए दिल्ली चुंगी पेट्रोल पंप के पास सीसीटीवी फुटेज में मुस्कान-साहिल कैब में बैठते नजर आ रहे हैं। इस फुटेज को भी कब्जे में लिया है।

मंगलवार-बुधवार को कोर्ट में दाखिल होगी चार्जशीट

एसओ ब्रह्मपुरी ने सौरभ राजपूत हत्याकांड में तैयार की गई लगभग 2000 हजार पेज की चार्जशीट पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है। सीओ ने चार्जशीट का परीक्षण कर लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ राजपूत हत्याकांड में चार्जशीट तैयार हो गई है। चार्जशीट को मंगलवार या बुधवार को अदालत में दाखिल कर दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here