जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: इंटरनेशनल महिला रेसलर खिलाडी बबीता फोगाट ने रविवार को बैराज रोड नुमाईश ग्राउंड पर स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। बबीता फोगाट ने बताया कि वह 14 जिलों मे भाजपा का प्रचार कर चुकी हैं।
उन्होंने महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बताया है कि भाजपा की सरकार ने बहु बेटियों को सुरक्षा देने का काम किया है और भाजपा की सरकार मे महिला पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
बबीता फोगाट ने सपा रालोद गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा की कुछ लोग सिर्फ बोट बैंक की राजनिति करते हैं। उन्होने चौधरी अजीत सिंह के बयान को याद करते हुए कहा जिसमें उन्होंने कहा था|
कि जिस गाडी पर सपा का झण्डा समझो बैठा उसमे गुंडा, उन्होने आगे कहा कि आज वही लोग जाटों के वोटों पर राजनिति कर रहे हैं।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे