Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

Haryana News: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद, सोशल मीडिया पर जांच तेज

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई शुरू हो गई है। ‘ट्रैवल विद जो’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट अब बंद कर दिया गया है। जब यह अकाउंट खोलने की कोशिश की जाती है, तो “This page isn’t available” का मैसेज दिखाई देता है।

कदम सुरक्षा जांच एजेंसियों की सिफारिश पर उठाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम सुरक्षा जांच एजेंसियों की सिफारिश पर उठाया गया है। एजेंसियों को संदेह है कि ज्योति के इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किए गए कुछ वीडियो और पोस्ट राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील हो सकते हैं।

यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट पर भी कार्रवाई

फिलहाल ज्योति के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी बारीकी से जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कोई संवेदनशील सूचनाएं साझा की गई थीं। ऐसे में अब उसके यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

इस आरोप में हुईं ज्योति गिरफ्तार

गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ गया है और जांच एजेंसियां पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img